scriptGonda crime: गोंडा- बस्ती सहित कई जनपदों से चुराई गई 15 बाइक बरामद, तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे | Patrika News
गोंडा

Gonda crime: गोंडा- बस्ती सहित कई जनपदों से चुराई गई 15 बाइक बरामद, तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

Gonda crime: गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गोंडा, बस्ती, बलरामपुर सहित अन्य जनपदों से चुराई गई 15 बाइक बरामद किया है।

गोंडाJan 09, 2025 / 04:12 pm

Mahendra Tiwari

पकड़े गए शातिर चोरों के साथ पुलिस टीम

पकड़े गए शातिर चोरों के साथ पुलिस टीम

Gonda crime: गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 15 बाइक बरामद किया है। जिसमें गोंडा और बस्ती से चुराई गई बाइक भी बरामद हुई है।
Gonda crime: गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी, सर्विलांस टीम संयुक्त रूप से बुधवार की सुबह तड़के 4 बजे क्षेत्र भ्रमण पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कटहाघाट रोड की तरफ से जेल रोड होते हुए अम्बेडकर चैराहा की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर जेल रोड के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें बलरामपुर जिले ललिया थाना के मथुरा बाजार के रहने वाले राजा सोनी पुत्र महादेव सोनी उम्र 23 वर्ष तथा गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना के गांव सिंहपुर के रहने वाले दुर्गेश मिश्रा पुत्र जगदीश मिश्रा, मोतीगंज थाना के दलपतपुर के रहने वाले अभिषेक तिवारी पुत्र ननकन तिवारी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान शातिर चोरों की निशानदेही पर गोंडा लखनऊ मार्ग के बगल स्थित माधवपुर चकत्ता के पास एक खंडहर मकान से बाइक बरामद की गई है।

नेपाल में बेचते थे बाइक

Gonda crime : पुलिस ने जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ किया तो इन लोगों ने बताया कि वह आर्थिक लाभ कमाने के लिए ऐसा करते हैं। इन लोगों का एक संगठित गिरोह है। इन लोगों ने बताया कि 6 जनवरी को आशीर्वाद हॉस्पिटल से एचएफ डिलक्स मोटरसाईकिल, 10 अक्टूबर 2024 को महिला जिला अस्पताल से सुपर स्प्लेंडर बाइक, 20 मार्च 2021 को बभनान रेलवे स्टेशन से सुपर स्प्लेंडर बाइक चोरी की गई थी। तथा अन्य मोटरसाइकिलों को बस्ती सहित अन्य जनपदों से चोरी किया गया था। इन मोटरसाइकिलों को इकट्ठा कर नेपाल में डीसीएम पर लाद कर बेच देते थे। नगर कोतवाली पुलिस ने इन तीनों साथी चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

Shravasti News: राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी,मचा हड़कंप करोड़ों में बताई जा रही कीमत, जाने पूरा मामला

इनको मिली सफलता

अरविंद यादव अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर गोंडा,एसओजी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक अनुज त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस, उपनिरीक्षक अविनाश सिंह, उपनिरीक्षक विकास गुप्ता, उपनिरीक्षक विपुल कुमार पांडे, उपनिरीक्षक उदित वर्मा, हेड कांस्टेबल राकेश सिंह, रणधीर सिंह, अमित पाठक, अरुण यादव, महेंद्र यादव, आदित्य पाल, लोकेश नागर गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे।

एसपी बोले- अंतर्जनपदीय तीन बाइक चोर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन साथी चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर 15 बाइक बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Gonda / Gonda crime: गोंडा- बस्ती सहित कई जनपदों से चुराई गई 15 बाइक बरामद, तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

ट्रेंडिंग वीडियो