Gonda Accident: बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर के रहने वाले अमन चंद्र गुप्ता 36 वर्ष प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करने गए थे। वहां से लौट के बाद मसकनवा बाजार के रहने वाले अपने ससुर को छोड़कर अपने घर वापस जा रहे थे। इस दौरान मनकापुर मसकनवा मार्ग पर अमवा गांव के पास कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बिखर कर सड़क पर गिर गया। कार के भी परखच्चे उड़ गये।
कार चालक गंभीर रूप से घायल प्राथमिक उपचार के बाद रेफर
इसमें कार चालक अमन चन्द गुप्ता के हाथ व पैर की हड्डी टूट गयी। आस पास के लोगों ने की सूचना डायल 112 एंबुलेंस को दी। घायल चालक को मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फैजाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक बोले- तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनकापुर मनोज कुमार पाठक ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। किसी पक्ष से कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है।