Gonda News:
गोंडा जिले के खरगूपुर थाना के गांव बनघुसरा के रहने वाले शिवनारायण और उनके पिता माता प्रसाद तिवारी 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की सुबह गोंडा जा रहे थे। वह इटियाथोक थाना क्षेत्र के भावनियापुर चौराहे के पास एक इंटर कॉलेज के पास पहुंचे थे। बाइक को शिवनारायण 35 वर्ष चल रहा था। बाइक के पीछे सीट पर उनके पिता माता प्रसाद भी बैठे थे।
वापस लौट कर जैसे ही सेल्फ लगाया जलने लगी बाइक
बताया जाता है कि एक इंटर कॉलेज के पास किसी काम के लिए वह थोड़ी देर बाइक खड़ी कर चले गए। कुछ ही मिनट में वापस लौट कर जैसे ही बाइक में सेल्फ लगाया। गाड़ी से धुआं निकलने लगा। पिता पुत्र उतरकर जैसे ही अलग खड़े हुए गाड़ी तेज आग की लपटों के साथ जलने लगी। जब तक आसपास के लोग वहां पर पहुंचते तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इसके बाद पिता पुत्र किसी दूसरे साधन से अपने घर वापस लौट गए।