scriptGonda News: बाइक स्टार्ट करते ही लगी भीषण आग, युवक ने कूद कर बचाई जान | Patrika News
गोंडा

Gonda News: बाइक स्टार्ट करते ही लगी भीषण आग, युवक ने कूद कर बचाई जान

Gonda News: घर से गोंडा जाते समय अचानक बाइक में आग लगने से युवक ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। बाइक जलकर पूरी तरह से खाक हो गई।

गोंडाJan 26, 2025 / 04:33 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

तेज लपटों के साथ बाइक में लगी आग

Gonda News: गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक गणतंत्र दिवस पर किसी काम से अपने पिता को लेकर गोंडा जा रहा था। रास्ते में एक इंटर कॉलेज के पास किसी काम को लेकर कुछ मिनट के लिए उसने गाड़ी खड़ी कर दी। जब वह दोबारा वापस लौट कर आया तो जैसे ही सेल्फ लगाया गाड़ी में अचानक आग लग गई। तेज लपटों के साथ बाइक जलने लगी। युवक और उसके पिता ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।
Gonda News: गोंडा जिले के खरगूपुर थाना के गांव बनघुसरा के रहने वाले शिवनारायण और उनके पिता माता प्रसाद तिवारी 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की सुबह गोंडा जा रहे थे। वह इटियाथोक थाना क्षेत्र के भावनियापुर चौराहे के पास एक इंटर कॉलेज के पास पहुंचे थे। बाइक को शिवनारायण 35 वर्ष चल रहा था। बाइक के पीछे सीट पर उनके पिता माता प्रसाद भी बैठे थे।
यह भी पढ़ें

Noida Crime: अपहरण के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, तीन दिन बाद मिला शव परिजनों में मचा कोहराम

वापस लौट कर जैसे ही सेल्फ लगाया जलने लगी बाइक

बताया जाता है कि एक इंटर कॉलेज के पास किसी काम के लिए वह थोड़ी देर बाइक खड़ी कर चले गए। कुछ ही मिनट में वापस लौट कर जैसे ही बाइक में सेल्फ लगाया। गाड़ी से धुआं निकलने लगा। पिता पुत्र उतरकर जैसे ही अलग खड़े हुए गाड़ी तेज आग की लपटों के साथ जलने लगी। जब तक आसपास के लोग वहां पर पहुंचते तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इसके बाद पिता पुत्र किसी दूसरे साधन से अपने घर वापस लौट गए।

Hindi News / Gonda / Gonda News: बाइक स्टार्ट करते ही लगी भीषण आग, युवक ने कूद कर बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो