scriptGonda News: छोटे भाई का वरीक्षा घर में बज रही थी शहनाई, बड़े भाई ने लगाई फांसी, पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल | Patrika News
गोंडा

Gonda News: छोटे भाई का वरीक्षा घर में बज रही थी शहनाई, बड़े भाई ने लगाई फांसी, पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल

Gonda News: गोंडा जिले की एक कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। छोटे भाई के वरीक्षा कार्यक्रम में बड़े भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक झटके में सारी खुशियां मातम में बदल गई। पत्नी व दो बच्चे अनाथ हो गए उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

गोंडाJan 27, 2025 / 11:21 am

Mahendra Tiwari

Gonda News

मृतक की फाइल फोटो

Gonda News: छोटे भाई का वरीक्षा कार्यक्रम था। घर में नाच गाना शहनाई बज रही थी। उसी रात बड़ा भाई की पत्नी अपने मायके में थी। रात को वह अपने कमरे में सोने चला गया। परिवार के लोगों ने सोचा कि थकान के कारण लेट गया होगा। सुबह कमरे में जब छत की कुंडी से उसका शव लटकता परिवार के लोगों ने देखा तो कोहराम मच गया पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Gonda News: गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली के जगतपुर हरिजन कॉलोनी के रहने वालेरत्तीराम के छोटे बेटे अनिल का शनिवार रात में वरीक्षा कार्यक्रम था। परिवार के अलावा घर पर रिश्तेदार भी मौजूद थे।

बड़ा बेटा रात 1 बजे अपने कमरे में सोने चला गया

रात एक बजे तक नाच गाना होने के बाद रत्तीराम का बड़ा बेटा सुनील (30) अपने कमरे में चला गया। दरवाजा बंद कर लिया। परिवार के लोगों ने सोचा कि सुनील सो गया इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया रात में ही सुनील कमरे की छत में लगे कुंडे में फंदा लगाकर लटक गया। सुबह दरवाजा नहीं खुला तो उसके भांजे ने खिड़की से भीतर झांका तो सुनील को फंदे से लटका देख उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाते हुए घर के लोगों को इसकी जानकारी दी।

प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा


प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है और घटना की जांच में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Basti Crime: अधिवक्ता की अपहरण के बाद पिटाई फिर स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या, वजह जानकर कलेजा कांप उठेगा

पत्नी व दो बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल

मृतक सुनील की शादी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरहू गांव में राधेश्याम की बेटी रूबी से हुई थी। उसके 2 बेटे व एक बेटी है। रूबी कुछ दिनों से अपने मायके में थी। पति की मौत की खबर मिलते ही वह ससुराल पहुंची। घटना के बाद रूबी और उसके बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार के अन्य लोग भी इस घटना से अवाक हैं। हर किसी के समझ में यह बात नहीं आ रही है। सुनील ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

Hindi News / Gonda / Gonda News: छोटे भाई का वरीक्षा घर में बज रही थी शहनाई, बड़े भाई ने लगाई फांसी, पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो