scriptUP Weather alert: आ रहे दो नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस, कोहरा संग फिर लौटेगी बारिश, IMD latest update | Patrika News
गोंडा

UP Weather alert: आ रहे दो नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस, कोहरा संग फिर लौटेगी बारिश, IMD latest update

UP Weather alert: मौसम विभाग के अनुसार दो नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो गए हैं। जिससे 29 जनवरी से इनका असर दिखने लगेगा। इस डेट से इन जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

गोंडाJan 26, 2025 / 08:51 pm

Mahendra Tiwari

Up weather updates

बारिश की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

UP Weather alert: बढ़ते तापमान के बीच पूर्वी यूपी के जिलों में एक बार फिर कोहरा के साथ ठंड लौट आई है। दिन में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। जनवरी माह में बूंदाबांदी को छोड़ दिया जाए तो अच्छी बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने दो नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के बाद 1 फरवरी से 5 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
UP Weather alert: यूपी में बीते दो-तीन दिनों से धूप निकलने से दिन के समय में ठंड से काफी राहत मिली है। लेकिन मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भीषण कोहरा गिरने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरा के साथ ही 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच दो नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहे हैं। जिससे मौसम का मिजाज बदल जाएगा। इस दौरान एक बार फिर बारिश के आसार बन रहे हैं। पूर्वी यूपी के जिलों में 1 से 5 फरवरी के बीच कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी तो कुछ इलाकों में अच्छी बरसात होने की संभावना है।

फरवरी माह के पहले दिन से ही बारिश होने के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 जनवरी को पूर्वी यूपी के जिलों में सुबह शाम शाम घना कोहरा देखने को मिलेगा। जबकि 29 और 30, 31 को मौसम शुष्क रहेगा इस दौरान आसमान में बादल छा सकते हैं। 1 फरवरी को गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित पूर्वी यूपी के जिलों में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि 2 फरवरी से 5 फरवरी के बीच 50% तक बारिश होने की संभावना है।

न्यूनतम और अधिकतम तापमान

यूपी में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। घटते बढ़ते तापमान के बीच फरवरी माह के शुरुआती दिनों से ही बारिश के आसार बन रहे हैं। तापमान की बात करें तो शनिवार को यूपी का अयोध्या सबसे ठंडा शहर रहा यहां पर न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस तरह आगरा में 25.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अलीगढ़ में 23.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान अयोध्या में अधिकतम 23 न्यूनतम 5.5 डिग्री सेल्सियस, आजमगढ़ में 23.3 और न्यूनतम 8.5 बहराइच में 21.8 और 7.6 न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया। इस तरह देखा जाए तो यूपी में अधिकतम तापमान शनिवार को 25.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

इन जिलों में 1 फरवरी से 5 फरवरी के बीच बारिश के आसार

गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में घना कोहरा रहने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Gonda / UP Weather alert: आ रहे दो नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस, कोहरा संग फिर लौटेगी बारिश, IMD latest update

ट्रेंडिंग वीडियो