विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की चुनावी अटकलें तेज
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने हाल ही में मुलाकात की है। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा तेज है। इसी बीच भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है। सिंह ने कहा, ‘जब मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए तो तभी मैंने बोल दिया था कि यह साजिश कांग्रेस की है, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की है। मैंने पहले भी कहा था आज तो देश कह रहा है। अब इस बारे में मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। जब भावुक हो गए बृजभूषण सिंह
मंच पर विधान परिषद सदस्य अवधेश सिंह ने पहलवान आंदोलन की चर्चा की। इस दौरान मंच पर बैठे बृजभूषण भावुक हो गए। अवधेश सिंह पूर्व सांसद पर लगाए गए आरोप की चर्चा कर रहे थे। उन्होंने पूर्व सांसद पर लगाए आरोप को फर्जी बताया तो बृजभूषण सिंह की आंखें भीग गईं।
दरअसल महिला पहलवानों की ओर से बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। महिला पहलवानों इस मामले को लेकर दिल्ली में धरना भी दिया था। उस समय कई कांग्रेस नेता उनसे मिलने भी गए थे। इसी बीच अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट को जुलाना और बजरंग पूनिया को बादली सीट से कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है।