पत्नी और बेटी से करता था मारपीट 35 वर्षीय अमित वर्मा नाम का एक व्यक्ति जो कि पेशे से सुनार था। वह अपने परिवार के साथ थाना मधुबन बापूधाम के कमला नेहरू नगर में रह रहा था। अमित की पत्नी के मुताबिक उसके किसी अन्य महिला से अवैध संबंध भी थे, अमित रोजाना शराब पीकर अपनी करीब 16 वर्षीय नाबालिग बेटी और पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था।
यह भी पढे:
BJP सरकार को गरीबो से कोई मतलब नहीं, वो अमानवीय हैं- अखिलेश यादव इस बात को लेकर ही परिवार में झगड़ा चल रहा था। देर रात भी आपस में झगड़ा हुआ। इस दौरान अमित वर्मा की बेटी ने उसके सर पर ईंट के टुकड़े से वार कर दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। बेहोश होने के बाद दोनों मां बेटी ने मिलकर अमित को उसकी वैगनआर कार में पीछे की सीट पर डाल दिया और घर से कुछ ही दूरी पर गाड़ी खड़ी कर दी। ताकि किसी को यह शक ना हो कि अमित की हत्या मां और बेटी ने ही की है।
यह भी पढे:
ललितपुर के मंदिर में फिर चोरी, 16 बेशकीमती मूर्तियों के साथ चाँदी के 3 छत्र भी गायब इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सुबह के वक्त पुलिस को थाना मधुबन बापूधाम के कमला नेहरू नगर में सड़क के किनारे एक संदिग्ध वैगनआर कार खड़ी दिखाई दी। जिसमें पीछे की सीट पर एक शख्स पड़ा हुआ था।पुलिस ने आनन-फानन में लहूलुहान हालत में कार में पड़े शख्स को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहचान पास में ही रहने वाले अमित वर्मा नाम के रूप में हुई।
खून लगे ईंट और पोछे से हुआ खुलासा पुलिस इसकी गहन जांच के लिए अमित वर्मा के घर पहुंची तो पुलिस को घर पर ही एक खून से सना ईंट का टुकड़ा और एक पोंछा दिखाई दिया। पुलिस को शक हुआ तो अमित वर्मा की पत्नी शालू और उसकी बेटी से गहन पूछताछ की गई। जिसके बाद यह सारा मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मृतक अमित वर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अमित की पत्नी व नाबालिग बेटी को हिरासत में लेते हुए गहन जांच शुरू कर दी गई है।