नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो चलाने काे मिली हरी झंडी, पीएम मोदी जल्द करेंगे उद्घाटन, देखें वीडियो- इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद में लिंक रोड पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है, जो अमेजान से आने वाले सामान को रास्ते में बदल दिया करते थे। पुलिस को शक है कि यह काम अमेजन कंपनी के डिलीवरी से जुड़े कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा था। हाल ही में इन्होंने 30 हजार का एक मोबाइल बदल कर उसकी जगह डमी मोबाइल रख दिया था। और डिलीवरी हो गई थी। इसके बाद शिकायत के आधार पर इन्हें पकड़ा गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों ने पूछताछ में बताया है कि यह प्राइवेट मोबाइल आउटलेट पर प्रमोटर के रूप में काम किया करते थे और कंपनी के किसी शख्स के साथ मिलकर वे इस कार्य को अंजाम दिया करते थे। पैकेट से सामान निकालने के बाद उसको ओएलएक्स पर बेच दिया करते थे और पैकेट में डमी पैक करने के बाद उसे ऐसे ही भेज दिया करते थे। उन्होंने बताया कि इनके इस धंधे में कुछ और भी लोग शामिल हैं। जिनकी तलाश जारी है।