scriptवाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश | Vehicle thief gang exposed | Patrika News
प्रतापगढ़

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

पीपलखूंट पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।

प्रतापगढ़Jun 15, 2017 / 07:03 pm

rajesh dixit

प्रतापगढ़

pratapgarh

पीपलखूंट पीपलखूंट पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो आरोपितों की निशानदेही से चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई है।
पीपलखूंट थाना प्रभारी गोपाल चंदेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दोपहिया वाहन चोरों का पता चला है। इस संबंध में एक टीम गठित की गई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साईबर सेल प्रभारी द्वारा तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपित जालमा पुत्र तेजिया मीणा की तलाश में अहमदाबाद रवाना किया गया। टीम ने अहमदाबाद पहुंचकर अहमदाबाद के जमालपुरा से जालमा मीणा को डिटेन कर थाने पर लाए और पूछताछ की गई। जालमा निवासी छायन सोबनिया थाना पीपलखूंट को गिरफ्तार कर 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गई। पूछताछ के दौरान अपने साथी दिनेश पुत्र रामा कलासुआ निवासी सोहाला के साथ मिलकर पीपलखूंट, मुगांणा, अहमदाबाद व बासंवाड़ा क्षेत्र से मोटरसाइकिलें चोरी करना बताया। अभियुक्त से चोरी की ओर मोटरसाइकिलें बरामद होने की सम्भावना है।

Hindi News / Pratapgarh / वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

ट्रेंडिंग वीडियो