scriptजहीर खान जैसा है राजस्थान की 12 साल की बिटिया का एक्शन, सचिन भी हुए फैन, VIDEO वायरल | Sushila Meena of Pratapgarh, Rajasthan is famous on social media, her action is like Zaheen Khan | Patrika News
प्रतापगढ़

जहीर खान जैसा है राजस्थान की 12 साल की बिटिया का एक्शन, सचिन भी हुए फैन, VIDEO वायरल

सुशीला का वीडियो इस सप्ताह के शुरू में ग्रामीणों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। सुशीला का गेंदबाजी करते हुए यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

प्रतापगढ़Dec 21, 2024 / 08:18 am

Rakesh Mishra

bowler sushila meena
play icon image
Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब पीपलिया की रहने वाली 12 वर्षीय सुशीला मीना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। पांचवीं कक्षा की छात्रा सुशीला तेज गेंदबाजी करती हैं और उनका एक्शन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान जैसा है।

संबंधित खबरें

सुशीला का गेंदबाजी करते हुए वीडियो तब और वायरल हो गया जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इसे रिपोस्ट किया। सचिन ने एक्स पर सुशीला का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, सहज, सरल और देखने में सुंदर। जहीर को टैग करते हुए लिखा, सुशीला के गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक दिखती है।

कोच ने की ऐसी मांग

कोच ईश्वरलाल ने बताया कि गांव में क्रिकेट का मैदान नहीं है। हम चाहते हैं कि रामेर में भी खेल मैदान तैयार किया जाए ताकि बच्चों को शुरुआती स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा सके। सुशीला प्रतापगढ़ के एक गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ती हैं और क्रिकेट भी खेलती हैं। उनके कोच ईश्वरलाल मीणा ने बताया कि सुशीला के पिता रतनलाल खेती करते हैं, जबकि मां शांति बाई मजदूरी करती हैं।
कोच ने कहा, यह वीडियो पोस्ट करने के पीछे यही मकसद था कि सुशीला जैसी प्रतिभावान बच्ची को प्रशिक्षण के लिए बेहतर मंच मिले। इससे पहले गांव की एक अन्य क्रिकेटर रेणुका पारगी का चयन भी जयपुर की एक क्रिकेट एकेडमी में हुआ है। सुशीला को भी कोई एकेडमी निशुल्क ट्रेनिंग दे।

दो दिन में 9 करोड़ व्यूज आए

सुशीला का वीडियो इस सप्ताह के शुरू में ग्रामीणों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। सुशीला का गेंदबाजी करते हुए यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। दो दिन में इस वीडियो को करीब 9 करोड़ व्यूज मिले। सचिन भी वीडियो देख बाएं हाथ की तेज गेंदबाज सुशीला के मुरीद हो गए।

Hindi News / Pratapgarh / जहीर खान जैसा है राजस्थान की 12 साल की बिटिया का एक्शन, सचिन भी हुए फैन, VIDEO वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो