मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने बताया कि विदेशी से आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। उनहोंने बताया कि गाजियाबद के रहने वाले तीन नागरिक विदेश से लौटे थे। जिसके चलते शुक्रवार को संक्रामक रोग विभाग डिविजनल सर्विलांस ऑफिसर डॉ अशोक ने कोरोना से बचाव के लिए किए गए इंतजामों का पूरा जायजा लिया। उन्होंने कोरोना के संदिग्ध मरीजों को ले जाने वाले एंबुलेंस स्टाफ को भी प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने बताया कि एमएमजी में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के बाहर स्टाफ के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों एंबुलेंस ऊपर 3 शब्दों में 6 टीमों को तैनात किया गया है। एंबुलेंस में टीपी किट n95 मास्क और डी इंफेक्शन के लिए पर्याप्त मात्रा में केमिकल भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि किसी तरह की घबराने की भी आवश्यकता नहीं है। केवल सचेत रहने की जरूरत है। वहीं, सीएमओ ने बताया कि जिस मरीज को कोरोना वायरस पॉजिटिव आया था। उसे डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया है। उसकी हालत में भी अब सुधार है और लगातार उपचार चल रहा है।