जानकारी के अनुसार, कविता स्टील अथाॅरिटी आॅफ इंडिया (सेल) में सहायक महाप्रबंधक पद पर तैनात थी आैर वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की 24 मंजिला ATS सोसाइटी में 17वीं मंजिल पर अपने पति अरविंद भुटानी के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि कविता एक साल से बीमारी के कारण डिप्रेशन में थी। घटना के समय वह घर पर अकेली थी। शुक्रवार को कविता 17वीं मंजिल से संदिग्ध हालत में गिर गई। लोगों ने जैसे ही महिला के गिरने की आवाज सुनी तो वहां मौजूद गार्ड और आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। दरअसल, यह महिला तीसरी मंजिल पर गिरी थी और उसके शव के चिथड़े उड़ गए थे। बताया जा रहा है कि महिला का बेटा पटियाला में बीटेक की पढ़ार्इ कर रहा है। वहीं पति दिल्ली के पटपड़गंज स्थित एक डेयरी में मैनेजर के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि महिला कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे कविता ने अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी। परिजन इसे आत्महत्या बता रहे हैं। इसलिए उन्होंने कोर्इ शिकायत भी नहीं दी है। हालांकि पुलिस दूसरे सभी पहलुओं पर भी जांच पड़ताल कर रही है।
इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इंदिरापुरम इलाके में स्थित एटीएस सोसायटी की 17वीं मंजिल पर रहने वाली एक महिला संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों से पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आपको बताते चलें कि इस इलाके में यह कोई नया मामला नहीं है। यहां पिछले 6 माह में ऐसे करीब 4 मामले सामने आ चुके हैं।