जिले में चलाया जा रहा है सर्वे अभियान इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोष शंखधर ने बताया कि जिस तरह से जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे पूरी गंभीरता से लेते हुए जिले में हर जगह का सर्वे किया जा रहा है। जो भी मरीज सामने आ रहे हैं। उनका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि रविवार देर शाम तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा करीब 16000 से अधिक घरों का सर्वे हो चुका है।
सर्वे में मिले 205 जगह डेंगू लार्वा इस सर्वे के दौरान 205 जगह डेंगू का लार्वा मिला है। जिनमें 28 जगह डासना, 26 जगह कौशांबी, 22 जगह वैशाली, 17 जगह गोविंदपुरम, 18 जगह इंदिरापुरम और 16 जगह मुरादनगर के अलावा राज नगर एक्सटेंशन और मोदीनगर में 14 जगह लोनी और कैलाश नगर में भी 12 घरों में डेंगू का लारवा पाया गया है।
साफ-सफाई का निर्देश इन सभी इलाकों में रहने वाले लोगों को साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू से प्रभावित इलाकों को प्राथमिकता पर रखकर सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है और लगातार सर्वे जारी है।