scriptPublic Holiday: खुशखबरी! 3 दिनों की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बैंक, ऑफिस स्कूल रहेंगे बंद, जानें वजह | Public Holiday 3 days Continue closed banks offices and schools in September know reason | Patrika News
गाज़ियाबाद

Public Holiday: खुशखबरी! 3 दिनों की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बैंक, ऑफिस स्कूल रहेंगे बंद, जानें वजह

Public Holiday: अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो सितंबर का महीना एक दम परफेक्ट है। इस महीने 3 दिन लगातार छुट्टियां रहने वाली हैं। आइए जानते हैं कब- कब अवकाश रहेगा ?

गाज़ियाबादSep 08, 2024 / 10:00 pm

Anand Shukla

Public Holiday 3 days Continue closed banks offices and schools in September know reason
Public Holiday: सितंबर का महीना शुरु हुए करीब 1 हफ्ते हो चुके हैं। इस महीने कई दिन छुट्टियां रहने वाली हैं। हालांकि, सितंबर महीने में ज्यादा त्योहार नहीं हैं, फिर भी 3 दिन लगातार छुट्टियां मिलने वाली हैं। इस दौरान ऑफिस, बैंक, स्कूल, कॉलेज सभी बंद रहेंगे।

हालांकि, इस महीने गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार पड़े हैं। त्योहार लोगों के लिए आनंद, सामृद्धि, और समर्थन का स्रोत होते हैं। त्योहार परिवार को एक साथ आने का मौका देते हैं। इससे लोगों को अपने परिवार और मित्रों के साथ समय बिताने का सुनहरा मौका होता है। ये वक्त अनमोल होता है और संबंधों को मजबूती देता है। हम भारतीय बड़े हर्षोल्लास से त्योहार मनाते हैं।

16 सितंबर को बारावफात पर रहेगा अवकाश

15 सितंबर को रविवार है। इस दिन सभी स्कूल- कॉलेज, सरकारी दफ्तर, बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। 16 सितंबर को ईद ए मिलाद बारावफात है। इसकी वजह से सभी जगहों पर स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को बारावफात भी कहा जाता है। यह इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस दिन पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन भारत के साथ- साथ सभी इस्लामिक देशों में मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, 12 रबीउल अव्वल को ईद मिलाद-उन-नबी मनाने की परंपरा है, जो इस साल 16 सितंबर 2024 को पड़ रही है

विश्वकर्मा पूजा के दिन रहेंगी छुट्टी 

17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा पड़ रहा है। इस मौके पर अवकाश रहेगा। विश्वकर्मा पूजा हर साल भाद्रपद के महीने में मनाया जाता है। हिंदी पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा भगवान ब्रह्मा के 7वें पुत्र हैं, जिन्होंने ब्रह्मांड बनाने में भगवान ब्रह्मा की मदद की थी।
हिंदू शास्त्रों के अनुसार, यह त्योहार उस तिथि को मनाया जाता है, जब सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करता है। इस शुभ दिन पर, इंजीनियरिंग संस्थान, कारखाने, कार्यशालाएं और श्रमिक समूह भगवान विश्वकर्मा को सम्मानित करने के लिए मशीनों, हथियारों और औजारों की पूजा करते हैं। इस दिन कारखानें और फैक्ट्रियां बंद रहती है। इसकी वजह से विश्वकर्मा पूजा के दिन अवकाश रहेगा।

तीन दिन लगातार रहेगा अवकाश

15 सितंबर को रविवार, 16 सितंबर को बारावफात और 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है। ऐसे में सितंबर महीने में 3 दिन की लगातार छुट्टियां मिल रही हैं। इन छुट्टियों का आप अच्छे से लुत्फ उठा सकते हैं। इस मौके पर अपने परिवार के साथ किसी हील स्टेशन पर भी जा सकते हैं। 

Hindi News / Ghaziabad / Public Holiday: खुशखबरी! 3 दिनों की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बैंक, ऑफिस स्कूल रहेंगे बंद, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो