scriptगाजियाबाद के पॉश इलाके में घूमता दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोगों में दहशत | leopard panic in the Rajnagar posh area of Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद के पॉश इलाके में घूमता दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोगों में दहशत

गाजियाबाद के सबसे पॉश इलाके राजनगर में तेंदुआ देखें जाने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ राजनगर के एएलटी से हापुड़ चुंगी वाली सर्विस रोड पर देखा गया है। किसी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए के आने और गेट के अंदर घुसने की पूरी तस्वीर कैद हुई है।

गाज़ियाबादNov 18, 2021 / 11:05 am

lokesh verma

leopard-panic-in-the-rajnagar-posh-area-of-ghaziabad.jpg
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह सीसीटीवी फुटेज गाजियाबाद की पॉश कहलाई जाने वाली कॉलोनी राजनगर का बताया जा रहा है, जिसमें एक तेंदुआ लोहे के गेट से कॉलोनी के अंदर घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। सूचना के आधार पर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। वहीं, वन विभाग की टीम को भी सूचित किया गया है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच भी की जा रही है।
गाजियाबाद के सबसे पॉश इलाके राजनगर में तेंदुआ देखें जाने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ राजनगर के एएलटी से हापुड़ चुंगी वाली सर्विस रोड पर देखा गया है। किसी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए के आने और गेट के अंदर घुसने की पूरी तस्वीर कैद हुई है। स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपते हुए तस्वीर में दिखाई दे रहे तेंदुए को पकड़े जाने का आग्रह किया है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- दिवाली की रात मोबाइल चोरी मामले का खुलासा, फूट-फूटकर रोने वाले शोरूम मालिक ने ली राहत की सांस

लोगों के जाने पर लगाया प्रतिबंध

वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने इस सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच करते हुए जिस इलाके में तेंदुआ दिखाई दिया है, उस इलाके में लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि इससे पहले भी एक साल पहले राजनगर में तेंदुआ दिखाई दिया था, जिसे पकड़ने के लिए तमाम तरह के प्रयास प्रशासनिक अधिकारियों ने किए थे।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद के पॉश इलाके में घूमता दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोगों में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो