scriptवायु सेना दिवस पर विमानों के प्रदर्शन पर मंडराया खतरा, जानिए क्यों | indian air force day 2017 hindon airport ghaziabad news hindi | Patrika News
गाज़ियाबाद

वायु सेना दिवस पर विमानों के प्रदर्शन पर मंडराया खतरा, जानिए क्यों

गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर भी इसके लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है लेकिन इस बार निगम की लापरवाही की वजह से विमानों के प्रदर्शन पर खतरा मंडरा सकता.

गाज़ियाबादOct 02, 2017 / 08:12 pm

Rajkumar

hindon airport

गाजियाबाद। देशभर में आठ अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जाता है। गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस पर भी इसके लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है। इस दिन वायु सेना लोगों के सामने अपनी ताकत का प्रदर्शन करती है। लेकिन इस बार निगम की लापरवाही की वजह से विमानों के प्रदर्शन पर खतरा मंडरा सकता है।

दरअसल एयरबेस के आसपास के गांवों के पास में बड़ी मात्रा में कूड़ा कचरा पड़ा हुआ है। इन पर अक्सर चील और दूसरे पक्षी मंडराते रहते हैं। वायु सेना के विमानों के प्रदर्शन के दौरान ये पायलटों के लिए मुश्किल का सबब बन सकते हैं। इसके चलते वायु सेना की तरफ से नगर निगम गाजियाबाद को इन गांवों के बाहर पड़े रहने वाले कूड़े को हटवाए जाने के लिए लेटर लिखा गया है।

hindon airport
हिंडन एयरबेस के आसपास में पसौंडा, भोपुरा, करहेड़ा, और लोनी गांव है। यहां पर घरेलू और केमिकल कचरा पड़ा रहने की वजह से अक्सर चील और दूसरे पक्षी आसमान में मंडराते रहते हैं। पक्षियों ने पिछले साल भी वायुसेना के लड़ाकू विमानों के लिए गंभीर समस्या पैदा कर दी थी। रिहर्सल एक अक्तूबर ही शुरू हो जाती है।
वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की चील आसमान में लगभग 400 से 500 फीट की ऊंचाई तक उड़ती है। ऐसे में विमानों पर उनसे टकराने का खतरा बना रहता है। ये पक्षी हेलीकाप्टरों से भी नहीं डरते हैं। ऐसे में वायुसेना ने गाजियाबाद नगर निगम को पत्र लिखकर एयरबेस के आसपास बसे गावों से खुले में पड़े कूड़े को तत्काल हटाने की दरख्वास्त की है। कुछ ऐसे ही पत्र हापुड़, लोनी और पिलखुआ के अधिकारियों को भी लिखे गए हैं।
hindon airport
नगर आयुक्त सीपी सिंह के मुताबिक जल्द से जल्द पत्र में बताई गई जगहों से कूड़े कचरे को हटाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आज ही इन्हें हटवा कर समस्या को खत्म किया जाएगा।

Hindi News / Ghaziabad / वायु सेना दिवस पर विमानों के प्रदर्शन पर मंडराया खतरा, जानिए क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो