जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद (Ghaziabad) के हिंडन एयरपोर्ट से 23 दिसंबर से पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट सेवा बंद है। बताया जा रहा है कि 23 दिसंबर को उड़ान भरने के बाद 9 सीटर विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसका मेंटीनेंस पालम एयरपोर्ट पर किया गया। सूत्रों के अनुसार, एविएशन कंपनी के नौ सीटर विमान का मेंटीनेंस दिल्ली में हो रहा था।
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह पालम एयरपोर्ट पर स्टार्ट होते ही इंजन ने काम करना बंद कर दिया। इस कारण प्लेन देहरादून के लिए उड़ान नहीं भर सका। इसी बीच हिंडन एयरपोर्ट पर पिथौरागढ़ जाने के लिए पैसेंजर तय शेड्यूल से एक घंटा पहले पहुंच गए। उन्हें दोपहर बाद जाकर फ्लाइट रद्द होने की जानकारी दी गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे यात्रियों ने एयरपोर्ट ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद जैसे-तैसे यात्रियों को समझा-बुझाकर वापस भेजा गया।