बीती रात
हाथी ने सांकरा और तौरंगा के बीच में एक राइस मिल के दरवाजे को भी तोड़ने की कोशिश की। मिल में मौजूद लोगों के बार-बार चिल्लाने के बाद हाथी यहां से चला गया। इसका वीडियो गुरुवार को सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल रहा। फिर वह जतमई होते हुए तौरेगा गांव चला गया। यहां तेजू साहू के घर का दरवाज तोड़ा। रात में गलियों में घूमते हुए वह गांव के अंतिम छोर पर बसे ईश्वर साहू के घर घुस गया। यहां एक बोरी धान खा गया। इसके बाद पचपेड़ी गांव पहुंचकर विश्राम साहू और खोवाराम साहू के घर में तोड़फोड़ की। इससे पहले खदराही गांव में संतराम के घर को भी नुकसान पहुंचा चुका है।
सूचना पर पांडुका से डिप्टी रेंजर समेत बीटगार्ड मौके पर पहुंचे। नुकसान का मुआयना किया, ताकि पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया कर सकेें। बताया जा रहा है कि यह हाथी 3 नर दंतैलों के चंदा दल का सदस्य है, जो पिछले कुछ समय से अकेला घूम रहा है। इसे खतरनाक माना जा रहा है। गरियाबंद, महासमुंद और धमतरी, इन तीनों के जिलों जंगलों में इसका लगातार आना-जाना रहता है। लोगों को नुकसान से बचाने विभाग लगातार इसके मूवमेंट पर नजर रखे है।