scriptCG News: कलेक्टर ने मिनटों का लिया हिसाब.. लापरवाह 65 अफसर-कर्मियों को भेजा नोटिस, मची खलबली | CG News: collector sent notices to 65 officers and employees | Patrika News
गरियाबंद

CG News: कलेक्टर ने मिनटों का लिया हिसाब.. लापरवाह 65 अफसर-कर्मियों को भेजा नोटिस, मची खलबली

CG News: हकीकत जानने कई बार अलग-अलग दफ्तरों में गए। गैर मौजूद अफसर-कर्मियों के लिए नरम रवैया अपनाते हुए उन्हें दोबारा गलती करने की समझाइश दी। फिर भी…

गरियाबंदJan 09, 2025 / 01:17 pm

चंदू निर्मलकर

cg news
CG News: गरियाबंद में गुड गवर्नेंस के लिए प्रशासन लगातार अपने कामकाज में सुधार लाने की कोशिश कर रहा है। लोगों की समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल अफसर-कर्मियों से पिछले करीब एक साल से समय पर दफ्तर आने कह रहे हैं। हकीकत जानने कई बार अलग-अलग दफ्तरों में गए। गैर मौजूद अफसर-कर्मियों के लिए नरम रवैया अपनाते हुए उन्हें दोबारा गलती करने की समझाइश दी। फिर भी जिले में उद्दंड श्रेणी के कुछ अफसर-कर्मी ऐसे हैं, जो मानने को तैयार नहीं।

CG News: 65 अफसर-कर्मियों को नोटिस

ऐसे में कलेक्टर ने इस बार सख्त रवैया अपनाते हुए एकसाथ 65 अफसर-कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। दरअसल, कलेक्टर बुधवार को ठीक सुबह 10 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के औचक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विभागों के चल रहे कामकाज की जांच की। विभिन्न विभागों और शाखाओं में कर्मचारियों की उपस्थिति, फाइलों का भंडारण, स्वच्छता व्यवस्था देखी। साथ-साथ उन्होंने यह भी देखा कि सभी अफसर-कर्मी कार्यालयीन समय यानी सुबह 10 बजे अपनी ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं या नहीं!
यह भी पढ़ें

CG News: भाजपा पार्षद ने इस कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज कराई FIR, बोले – ऑफिस में घुसकर दी थी मर्डर की धमकी

खाद्य, श्रम, योजना एवं सांयिकी, खनिज विभाग, निर्वाचन शाखा, पीएमजीएसवाय, शिक्षा, आबकारी, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास विभाग और उद्यानिकी विभाग समेत अन्य विभागों और शाखाओं में उन्हें करीब 65 अफसर-कर्मी समय पर ड्यूटी में नहीं मिले। इन सभी को नोटिस थमा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय भी कलेक्टर के साथ थे।

अब सबकी हाजिरी बायो मेट्रिक्स से होगी

कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय न आता देखकर कलेक्टर ने सबके लिए बायो मेट्रिक्स से अटेंडेंस अनिवार्य कर दी है। आने-जाने के वक्त कर्मचारियों को इसमें अपना थंब इंप्रेशन देना होगा। इसके जरिए कर्मचारियों की पूरे महीने की कुंडली एक ही जगह पर दिख जाएगी कि महीने में कितने दिन वह देरी से आया है। कलेक्टर ने देर से आने वाले कर्मचारियों की सैलरी काटने के निर्देश भी दिए हैं।

दतर में सबके लिए आईडी भी अनिवार्य

कलेक्टर ने सभी शासकीय कर्मचारियों को शासकीय पहचान पत्र पहनकर कार्यालय आने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी निर्धारित ड्रेस कोड के तहत कार्यालय आने कहा है। इसकेे अलावा उन्होंने सभी शाखाओं में नस्तियों के व्यवस्थित संधारण और साफ-सफाई की व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए। कूड़ा-करकट इधर-उधर बिखरे देखे, तो अधिकारियों से तुरंत सफाई करवाने कहा। परिसर में नियमित सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।

Hindi News / Gariaband / CG News: कलेक्टर ने मिनटों का लिया हिसाब.. लापरवाह 65 अफसर-कर्मियों को भेजा नोटिस, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो