scriptCG Crime News: जंगल में पेड़ पर हड्डियों का लटकता ढांचा देख सन्न रह गए लोग, पहुंची पुलिस तो खुला ये राज | CG Crime news: The body of a young man missing for 10 days was found hanging in the forest | Patrika News
गरियाबंद

CG Crime News: जंगल में पेड़ पर हड्डियों का लटकता ढांचा देख सन्न रह गए लोग, पहुंची पुलिस तो खुला ये राज

CG crime news: लाश मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गरियाबंद से फॉरेंसिक टीम भी आई थी, जिसने मौके से कई सैंपल कलेक्ट किए हैं…

गरियाबंदJul 29, 2024 / 02:40 pm

चंदू निर्मलकर

CG Crime News: नगर से 6 किमी दूर गोपालपुर साल्हेभाट जंगल में एक पेड़ पर हड्डियों का लटकता ढांचा रविवार को पूरे दिन चर्चा का विषय रहा। सड़-गल चुकी लाश के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था। थोड़ी देर में ही इसकी शिनाख्त 22 साल के लड़के के रूप में की गई। बताते हैं कि वह 10 दिनों से अपने घर से लापता था। इधर, लाश मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गरियाबंद ( Gariaband crime news ) से फॉरेंसिक टीम भी आई थी, जिसने मौके से कई सैंपल कलेक्ट किए हैं।
CG Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, भाटीगढ में रहने वाले चेतन नेगी का बड़ा बेटा भुनेश्वर नेगी (22) 18 जुलाई से लापता था। परिवार हर संभव जगह में उसकी तलाश करता रहा। ( Chhattisgarh crime news ) इधर, साल्हेभाट पंचायत के गौरघाट जंगल में रविवार सुबह लोगों को एक पेड़ पर हड्डियों का ढांचा लटकता मिला। लाश पुरानी थी। काफी सड़ चुकी थी।
यह भी पढ़ें

CG Double murder: मां-बेटी की घर में मिली अधजली लाश, मारकर जलाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

इस वजह से इससे काफी बदबू भी आ रही थी। बदबू ने ही लोगों का ध्यान इस ओर खींचा था। फौरन मैनपुर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। रंग-रूप और हुलिया के आधार पर पुलिस को शिनाख्त करते देन न लगी कि यह 10​ दिन से पहले लापता हुआ भाठीगढ़ का भुनेश्वर है। परिवार को सूचना दी गई। परिवार ने भी अपने बेटे को पहचान लिया है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिवार को सौंप दिया गया है।

CG Crime News: आत्महत्या की जताई जा रही है आशंका

पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। परिवारवालों से इस एंगल पर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा युवक किसी बात को लेकर परेशान तो नहीं रहता था, इस बारे में भी पतासाजी की जा रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार है। इसके बाद मामले से जुड़ी और भी बहुत सी चीजे क्लियर हो जाएंगी।
मैनपुर टीआई शिव शंकर हुर्रा ने बताया कि भुनेश्वर नेगी 18 जुलाई से घर से गायब था। पुलिस और परिवार उसकी तलाश कर रहे थे। युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। बॉडी सड़ी-गली हालत में थी। जांच जारी है।

Hindi News/ Gariaband / CG Crime News: जंगल में पेड़ पर हड्डियों का लटकता ढांचा देख सन्न रह गए लोग, पहुंची पुलिस तो खुला ये राज

ट्रेंडिंग वीडियो