CG Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, भाटीगढ में रहने वाले चेतन नेगी का बड़ा बेटा भुनेश्वर नेगी (22) 18 जुलाई से लापता था। परिवार हर संभव जगह में उसकी तलाश करता रहा। (
Chhattisgarh crime news ) इधर, साल्हेभाट पंचायत के गौरघाट जंगल में रविवार सुबह लोगों को एक पेड़ पर हड्डियों का ढांचा लटकता मिला। लाश पुरानी थी। काफी सड़ चुकी थी।
इस वजह से इससे काफी बदबू भी आ रही थी। बदबू ने ही लोगों का ध्यान इस ओर खींचा था। फौरन मैनपुर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। रंग-रूप और हुलिया के आधार पर पुलिस को शिनाख्त करते देन न लगी कि यह 10 दिन से पहले लापता हुआ भाठीगढ़ का भुनेश्वर है। परिवार को सूचना दी गई। परिवार ने भी अपने बेटे को पहचान लिया है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिवार को सौंप दिया गया है।
CG Crime News: आत्महत्या की जताई जा रही है आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। परिवारवालों से इस एंगल पर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा युवक किसी बात को लेकर परेशान तो नहीं रहता था, इस बारे में भी पतासाजी की जा रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार है। इसके बाद मामले से जुड़ी और भी बहुत सी चीजे क्लियर हो जाएंगी। मैनपुर टीआई शिव शंकर हुर्रा ने बताया कि भुनेश्वर नेगी 18 जुलाई से घर से गायब था। पुलिस और परिवार उसकी तलाश कर रहे थे। युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। बॉडी सड़ी-गली हालत में थी। जांच जारी है।