scriptभानु की किसान महापंचायत आज: सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों से पहुंचेंगे किसान, डिप्टी सीएम और कृषि मंत्री होंगे शामिल | Kisan Mahapanchayat today Deputy CM Dinesh Sharma present in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

भानु की किसान महापंचायत आज: सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों से पहुंचेंगे किसान, डिप्टी सीएम और कृषि मंत्री होंगे शामिल

— नारखी थाना क्षेत्र के इमलिया स्थित कार्यालय पर होगी महापंचायत, किसान आयोग के गठन और विभिन्न समस्याओं के समाधान की होगी मांग।

फिरोजाबादOct 03, 2021 / 11:02 am

arun rawat

Dr dinesh sharma

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। कृषि कानून को लेकर चल रहे आंदोलन से अपने आप को अलग कर चुके भाकियू (भानु) गुट की महापंचायत आज नारखी के इमलिया स्थित कार्यालय पर होगी। इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान भाग लेंगे। महापंचायत में किसान आयोग के गठन की मांग और किसानों की विभिन्न समस्याओं के निदान का मुद्दा उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें—

पिस्टल के दम पर कारोबारी को उठाकर ले जाना वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड

एक लाख किसान होंगे शामिल
किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि महापंचायत में करीब एक लाख किसानों के शामिल होने की आशंका है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से किसान इस महापंचायत में आएंगे, हालांकि पूर्वांचल से किसान ट्रेनों के संचालन के अभाव में कम संख्या में आ सकेंगे। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली से आने वाले किसानों के वाहनों को खड़ा करने के लिए खेतों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। संगठन द्वारा किसानों को लाने ले जाने को लेकर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है। सभी अपने संसाधनों से इस महापंचायत में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें—

तेज रफ्तार का कहर: सड़क किनारे दौड़ लगा रहे छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत

डिप्टी सीएम होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि इस महापंचायत में स्थानीय किसानों की संख्या अधिक रहेगी। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और कृषि मंत्री समेत अन्य विभागों के मंत्री भी इस महापंचायत में शामिल होंगे। मुख्य मांग किसान आयोग का गठन और इस आयोग का अध्यक्ष गांव में रहने वाले ईमानदार किसान को बनाना होगा। क्षेत्र में बिजली, पानी की समस्या का समाधान कराना होगा। हाथरस माइनरों और रजवाहों में पानी छोड़े जाने की मांग की जाएगी जिससे किसानों की सिंचाई की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि महापंचायत के मुख्य वक्ताओं की लिस्ट रात्रि में तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें—

खेत में शौच गए बालक को दी तालिबानी सजा, मुंह में ठूंसा कपड़ा और फिर खंबे से बांध दिया
यह होगी पूरी व्यवस्था
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि दूर दराज से किसान आज देर शाम तक पहुंच जाएंगे। उनके खाने और रुकने की व्यवस्था स्कूलों में की गई है। रविवार को होने वाली महापंचायत में शामिल होने वाले किसानों के लिए भी खाने की पूरी व्यवस्था की गई है। खाना बनाने के लिए हलवाई लगाया गया है। इस महापंचायत की सुरक्षा वैसे तो पुलिस करेगी लेकिन इसके अलावा संगठन द्वारा करीब 300 वालंटियरों को सुरक्ष व्यवस्था में लगाया जाएगा। इनके द्वारा वाहनों को पार्किंग में लगवाने, आने वाले किसानों को बिठाना, उनके खाने—पीने और रुकने की व्यवस्था कराने के अलावा महापंचायत में किसी प्रकार का विघ्न न हो इस पर नजर रखेंगे।
यह होगा डिप्टी सीएम का कार्यक्रम—
11 बजे हैलीकॉप्टर इमलिया उम्मरगढ़ पर उतरेगा
11:10 बजे कार द्वारा जनता इंटर कॉलेज तजापुर पहुंचेंगे
11:45 बजे तक कुलपति, डीएम, एसपी और शिक्षा अधिकारियों से वार्ता करेंगे
12 से 12:30 तक का समय आरक्षित रहेगा
12:50 बजे कार द्वारा इमलिया उम्मरगढ़ किसान महापंचायत पहुंचेंगे
2:15 बजे इमलिया उम्मरगढ़ पर बने हैलीपैड पर पहुंचेंगे वहां से लखनऊ के लिए रवाना होंगे

Hindi News / Firozabad / भानु की किसान महापंचायत आज: सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों से पहुंचेंगे किसान, डिप्टी सीएम और कृषि मंत्री होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो