scriptकमरे में सो रहे थे परिवारीजन अंधेरे में गिर गयी छत, 4 लोग घायल | House Roof terrace Due to rain 4 people injured | Patrika News
फिरोजाबाद

कमरे में सो रहे थे परिवारीजन अंधेरे में गिर गयी छत, 4 लोग घायल

शहर काजी शाहनियाज अली संग क्षेत्रीय लोग लाये जिला अस्पताल, थाना पुलिस ने किया मौका मुआयना

फिरोजाबादJul 22, 2018 / 06:56 pm

धीरेंद्र यादव

Roof terrace

Roof terrace

फ़िरोज़ाबाद। बारिश के चलते जर्जर मकान की छत भरभराकर गिर गई। रात के समय हुए इस हादसे में परिवार के चार सदस्य छत के मलबे में दब गए। आस पास के लोगों ने जब तेज धमाके की आवाज सुनी, तो नींद खुल गई। मौके पर आए लोगों ने आनन फानन में बचाव कार्य शुरू कर दिया। चारों लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा को दिया 283 करोड़ का तोहफा, सोरों के लिए भी बड़ी घोषणा

यहां का है मामला
थाना रसूलपुर क्षेत्र इमामबाड़ा में काजी जमालुद्दीन के बेटों के मकान में किरायेदार शाहनवाज अपने परिवार संग रह रहा है। आज तड़के करीब तीन साढ़े तीन बजे जर्जर मकान की छत का लैंटर नीचे गिर गया। जिसमें 60 वर्षीय जूलियन बेगम पत्नी यासीन, 60 वर्षीय फिरदौस बेगम पत्नी शाहनवाज, जूलियन बेगम का बेटा 20 वर्षीय शौबी खान, 50 वर्षीय शाहजहां पत्नी कादिर बख्श घायल हो गये। जिन्हें क्षेत्रीय लोगों संग मौके पर पहुंचे शहर काजी शाहनियाज अली जिला अस्पताल लाये।
ये भी पढ़ें – अजहरी मियां के अंतिम दीदार से न रोक सकी तेज बारिश, आज होंगे सुपुर्द ए खाक


ट्रॉमा सेंटर में किये भर्ती
यहां से जूलियन बेगम और फिरदौस बेगम को गंभीर चोटे आने के कारण प्राइवेट ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस बारे में शाहनवाज ने बताया कि पूर्व में करीब दस पंद्रह दिन पूर्व भवन स्वामी को अवगत कराया और बताया कि अगर वह दुरुस्त न करायें तो वह खुद इसे सही करा दें, लेकिन न तो उन्होंने दुरुस्त कराने की इजाजत दी और न खुद दुरुस्त कराया। अब ये हादसा हो गया। वहीं थाना रसूलपुर पुलिस के सीयूजी नंबर पर जानकारी चाही तो बताया कि मामला संज्ञान में है, मौका मुआयना किया गया है, वाकई भवन की हालत काफी जर्जर स्थिति में है।

Hindi News / Firozabad / कमरे में सो रहे थे परिवारीजन अंधेरे में गिर गयी छत, 4 लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो