आईकार्ड देखने के बाद एसएसपी ने कहा कि आप इस तरह से कार पर नहीं लिखवा सकते। यह सीबीआई के पद का पुरुपयोग है। आप सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया का लोगो या बैंक का नाम लिखवा सकते हैं। इस पर एसएसपी ने कार स्वामी से ही उस पर लिखे गए सीबीआई को हटवाते हुए चालान करा दिया। एसएसपी ने बताया कि इस प्रकार किसी भी विभाग का नाम लिखकर उसका दुरुपयोग करना कानूनन अपराध है। चेकिंग के दौरान कार को रोका गया था। सीबीआई लिखा देख हर कोई आश्चर्य में पड़ जाएगा। कार स्वामी सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया का कर्मचारी था जो शॉर्ट में वह सीबीआई लिखकर घूूम रहा था। उसके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई है।