क्या है PM Svanidhi Yojana
लॉकडाउन के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना भी उसी पैकेज का हिस्सा है। इस योजना के तहत सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को आर्थिक मदद के लिए कर्ज मुहैया कराया जाता है। PM SVANidhi Yojana के तहत आवेदन करने वालों की संख्या पांच लाख को पार कर गई है और अभी तक 1 लाख से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वालों को लोन मंजूर किए जा चुके हैं।
PM Awas Yojana में मिलेगा सस्ता घर, जानें क्या होता है EWS, LIG और MIG का मतलब?
PM Svanidhi Yojana के फायदे
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना माच, 2022 तक लागू रहेगी। इस योजना के अंतर्गत 50 लाख से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वालों को लोन देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत काम शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर 10,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है। लोन का समय पर भुगतान करते हैं तो ब्याज में 7 फीसदी के हिसाब से सब्सिडी भी दी जाती है।
किसे मिलेगा फायदा
शहरों में ठेला, फेरी लगाने, सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोग, जो 24 मार्च, 2020 या उससे पहले से काम कर रहे हैं। इनमें सब्जी, फल, चाय-पकौड़ा, ब्रेड, अंडे, कपड़े, किताब, लेखन सामग्री बेचने वाले शामिल हैं।
इमरजेंसी में Fixed Deposit, PPF पर भी ले सकते हैं Loan, जानें लोन लेने की पूरी प्रोसेस
कैसे मिलेगा लोन
इस योजना के तहत कॉमर्शियल बैंक, ग्रामीण बैंक, छोटे वित्त बैंक, सहकारी बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, एसएचजी बैंक उपलब्ध कराते हैं। इसके लिए आप किसी भी बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट या किसी माइक्रो फाइनेंस संस्था के एजेंट से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप पीएम स्वनिधि की वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर भ्ज्ञी जानकारी ले सकते हैं।