scriptPPF अकाउंट में मिलती है लोन लेने की सुविधा, देना होता है 1 फीसदी ब्याज | PPF Account Provide Loan with Cheap Interest Rate know How to Avail It | Patrika News
फाइनेंस

PPF अकाउंट में मिलती है लोन लेने की सुविधा, देना होता है 1 फीसदी ब्याज

ppf loan है सबसे सस्ता
मामूली ब्याज पर मिल जाता है लोन
माननी पड़ती हैं कुछ शर्तें

May 29, 2020 / 02:11 pm

Pragati Bajpai

ppf loan scheme

ppf loan scheme

नई दिल्ली: पैसा कभी भी अधिक नहीं होता लेकिन आजकल जबकि सभी लोग एक अलग तरह की जिंदगी जी रहे हैं ऐसे में पैसे की तंगी महसूस करना बेहद लाजमी है । अगर आपको भी पैसे की जरूरत है और नहीं समझ आ रहा है कि कहां से पैसा निकालें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PPF ACCOUNT से आप अपनी मर्जी और जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं वो भी महज 1 फीसदी की ब्याज दर पर। यानि अगर आप अपने पीएफ अकाउंट से लोन ( PPF LOAN SCHEME ) लेते हैं तो आपको पर्सनल ( PERSONAL LOAN ), गोल्ड ( Gold Loan ) या किसी भी अन्य लोन से कम ब्याज चुकाना होगा।

Lockdown के बीच Indian Oil ने किया भर्ती का ऐलान, अपरेंटिस पोजीशन के लिए करें अप्लाई

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये लोन आपको आपके अकाउंट में पड़ी रकम के आधार पर ही मिल सकता है। यानि आपके अकाउंट में जितनी रकम होगी उसी के हिसाब से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जबकि बैंक या किसी और संस्थान में आपकी आय और जरूरत के हिसाब से लोन मिल जाता है। एक और बात आपको बता दें कि PF से लोन ( PPF Loan Scheme ) लेना इतना भी आसान नहीं होता इसके लिए आपको कुछ नियम कानूनों का पालन करना पड़ता है। कौन से हैं नियम चलिए आपको बताते हैं ।

PPF से लोन लेने के नियम-

Hindi News / Business / Finance / PPF अकाउंट में मिलती है लोन लेने की सुविधा, देना होता है 1 फीसदी ब्याज

ट्रेंडिंग वीडियो