लोगों को एक के बाद एक राहत पैकेज देने के बाद सरकार अब तीसरा प्रोत्साहन पैकेज लाने की तैयारी में है। इसी सिलसिले में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) को इस पैकेज का हिस्सा बनाने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि नए ऐलान से गरीबों को अगले साल मार्च तक प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल एवं एक किलो चना मुफ्त दिया जाएगा। इतना ही नहीं तीसरे प्रोत्साहन पैकेज में सरकार 20 करोड़ जन-धन खातों और 3 करोड़ गरीब सीनियर सिटीजन, विधवा और दिव्यांगों को कैश ट्रांसफर स्कीम को भी शामिल कर सकती है।
MKSY: बेटियों को सरकार देगी 51 हजार रुपए, जानें कैसे लें योजना का लाभ PMGKY के फायदे1.सरकार अनाज नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत गरीबों को एक महीने में 5 किलो चावल या गेहूं मुफ्त देती है। अभी तक करीब 81 करोड़ लोगों का इसका लाभ मिल रहा है। इसके अलावा 19.4 करोड़ हाउसहोल्ड को हर महीने 1 किलो चना मुफ्त दिया जाता है।
2.इस स्कीम में महिलाओं और गरीब वरिष्ठ नागरिकों तथा किसानों को नकद सहायता दी जाती है। इसके तहत लगभग 8 करोड़ किसानों के खाते में अभी तक सीधे रकम ट्रांसफर की गई है। 3.प्रोत्साहन पैकेज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के शामिल होने से मांग बढ़ाने वाले और सामाजिक सुरक्षा देने वाले उपायों पर फोकस किया जाएगा। जिससे कोई भी गरीब भूखा न सोए। साथ ही उसकी सभी आवश्यक जरूरतें पूरी हो सके।