एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश करने वाले की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह प्लान 15 से 35 साल टर्म के साथ आती है।है। इसमें ज्यादा बोनस सुविधा और बेहतरीन रिटर्न मिलता है। इसलिए ये एक पॉपुलर स्कीम्स में से एक है। यह एक पार्टिसिपेटिंग गैर-लिंक्ड पॉलिसी है जो निवेशकर को सुरक्षा और बचत मुहैया करवाती है। इस पॉलिसी में रिस्क कवर भी दिया जाता है। इसके अलावा आप पॉलिसी के कैश वैल्यू का 90% तक लोन ले सकते हैं।
अगर कोई व्यक्ति 25 वर्ष की उम्र में 35 साल के टर्म प्लान में निवेश करना शुरू करता है तो उसे 4.5% टैक्स के साथ फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरना होगा। यह सालाना 29555 रुपए होगा। ऐसे में ग्राहक को 80 रुपए रोजाना भरने होंगे। पहले प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ यह 79 रुपए हो जाएगा। मतलब आप कुल 10 लाख रुपए जमा करते हैं। मैच्योरिटी पर आपको लगभग 50,15000 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा आपको 61 साल की उम्र से पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। आप ये पेंशन वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मंथली भी ले सकते हैं। इस पॉलिसी में आपको सालाना 348023 रुपये की पेंशन (मैच्योरिटी अमाउंट से) मिलेगी। अगर आप इसे महीने में तब्दील करते हैं तो आपको करीब 27664 रुपए मिलेंगे।