कैसे पाएं अपने Tax Refund का रुपया, Income Tax Department ने बताया तरीका
Kisan Credit Card कहां से बनवा सकते हैं- Kisan Credit Card आप देश के किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक ( CO-OPERATIVE BANK ), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( STATE BANK OF INDIA ) , बैंक ऑफ इंडिया ( BANK OF INDIA ) , इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया से बनवा सकते हैं।
किसे मिल सकता है KISAN CREDIT CARD-
ऑनलाइन भी कर सकते हैं अप्लाई और नहीं तो आप https://pmkisan.gov.in/. पर जाकर वेबसाइट में फॉर्मर टैब की दाईं तरफ डाउनलोड किसान क्रेडिट फार्म (Download KKC Form) का विकल्प पर क्लिक कर फार्म प्रिंट कर जमा कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा- किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिया जाने वाला कर्ज 2-4 प्रतिशत तक सस्ता ( CHEAP LOAN ) होता है, बशर्ते लोन को समय पर चुका दिया जाए। साथ ही 1.6 लाख तक का कर्ज लेने के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है। कीड़ों के हमले या किसी प्राकृतिक आपदा के चलते नुकसान होने पर फसल का बीमा कवर भी मिलता है।