करवा चौथ को यादगार बनाने के लिए कंपनी की ओर से और भी कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके तहत महिलाएं पीवीआर के अंदर ही मेंहदी लगवा सकती हैं। साथ ही वो ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीद सकती हैं या अपना मेकओवर करा सकती हैं। इसके लिए तरह-तरह के स्टॉल लगाए गए हैं। हालांकि इन सबके रेट स्टॉल लगाने वालों पर निर्भर होगा। आप यहां मोल-भाव कर सकती हैं।
पीवीआर की ओर से करवा चौथ पर दिया जा रहा ये ऑफर दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, पानीपत, गाजियाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर जैसे शहरों में चल रहा है। ऐसे में अगर आप इनमें से किसी भी शहर में रहते हैं तो आप अपने पार्टनर के साथ इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।