scriptसरकार की मदद से घर बैठे महिलाएं करेंगी अपना बिजनेस, तुरंत उठांए इस योजना का फायदा | how to apply for Mahila e-Haat | Patrika News
फाइनेंस

सरकार की मदद से घर बैठे महिलाएं करेंगी अपना बिजनेस, तुरंत उठांए इस योजना का फायदा

Highlights- ‘महिला ई हाट’ (Mahila E haat) इस स्कीम में बिजनेस करने की इच्छा रखने वाली महिलाओं (mahila e haat products) को सहूलियत होगी और सरकार (Government scheme) की तरफ से पूरी मदद की जाएगी- इस योजना के तहत कोई भी महिला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online business platform) कराकर बिजनेस शुरू कर सकती है- इससे जुड़ने के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा

Jul 25, 2020 / 12:57 pm

Ruchi Sharma

photo6116375214867720928.jpg
नई दिल्ली. देश में हुनरमंदों के लिए देश के प्रधानमंत्री (Scheme For Women) की ओर से पहल की गई है। अब घर बैठे महिलाएं अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकती है और आत्मनिर्भर बन सकती है। इस स्कीम का नाम है ‘महिला ई हाट’ (Mahila E haat) इस स्कीम में बिजनेस करने की इच्छा रखने वाली महिलाओं (mahila e haat products) को सहूलियत होगी और सरकार (Government scheme) की तरफ से पूरी मदद की जाएगी।
बिना शुल्क के करिए रजिस्ट्रेशन

इस योजना के तहत कोई भी महिला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online business platform) कराकर बिजनेस शुरू कर सकती है। इससे जुड़ने के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। इस मुहिम ने महिला (mahila e haat products) व्यापारियों, एनजीओ व सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को एक प्लेटफार्म दिया है। जिससे वह अपने बनाए गए प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन वेबसाइट (Online wedsite for women) के जरिए भेज सकती है और मुनाफा कमा सकती है।
योजना का लाभ (mahila e haat products)

– इस योजना का मुख्य लक्ष्य भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया प्रोग्राम’ तथा डिजिटल इंडिया की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाना है।
– महिला ई-हाट योजना महिलाओं को व्यावसायिक रूप से सक्षम तथा उनके भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान को बढ़ावा देती है। – इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के बाद व्यापारी अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन पोर्टल पर नि:शुल्क रजिस्टर कर सकते हैं।
– खरीदे या बेचे गए किसी भी सामान पर कमीशन नही देना पड़ता है।
जानिए, कैसे करें रजिस्‍ट्रेशन

अगर महिला ई-हाट से जुड़कर बिजनेस करना चाहती हैं तो आप सबसे पहले इस लिंक http://mahilaehaat-rmk.gov.in/en/join-us/ पर अपने और कारोबार संबंधी जानकारी देगी होगी। डिटेल भरने के बाद आप जैसे ही अंत में सबमिट करेंगे तो आपका रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा।
जानिए, क्या लगेगा डॉक्यूमेंट


– आवेदक महिला का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
– महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
– आधार कार्ड।
– इस पूरी श्रृंखला में महिलाओं का शामिल होना अनिवार्य है।
– इस प्लेटफार्म पर जब आप अपना कोई प्रोडक्ट्स या कोई सेवा बेचने जा रहे हों तो पहले आपको उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करनी होगी, तथा गुणवत्ता और उससे जुडी सेवाओं की जिम्मेदारी आपकी ही होगी।
– महिला ई-हाट के पोर्टल पर आप कोई भी अवैध प्रोडक्ट्स या सेवाओं का प्रदर्शन नहीं कर सकते।
– विक्रेता द्वारा अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं की डिलीवरी की समय सीमा को सुनिश्चित करना आवश्यक है।
– विक्रेता द्वारा अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं की सारी कानूनी और कर से जुड़ी प्रक्रियाओं को पूरा करना अनिवार्य है।
– विक्रेता को अपने प्रोडक्ट्स पर महिला ई-हाट का लोगो लगाना भी अनिवार्य है।
– महिला ई-हाट के जरिये विभिन्न श्रेणियों के उत्पाद, जैसे- कपड़े, बैग, गिफ्ट्स आइटम, खिलौने, प्राकृतिक उत्पाद, घरेलू सामान व अन्य उत्पादों को ऑनलाइन बेचा जा सकता है।
यहां जानिए, कैसे करें आवेदन


– सबसे पहले आपको इस लिंक http://mahilaehaat-rmk.gov.in/en/join-us/ में जाकर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा।
– इसके बाद आपका एक यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाएगा।
– जिससे आप अपना अकाउंट मेनटेन कर सकते हैं।
-बिजनेस शुरू करने के लिए आपने जो भी सामान घर पर बनाया है, उसकी तस्‍वीर महिला ई-हाट पोर्टल पर अपलोड कर दें।
– इस फोटो के साथ ही सामान की अन्‍य जानकारी भी दें और दाम भी बताएं।
इन 18 कैटेगिरी में बांटा गया प्रोडक्ट्स

– कपड़े
– बैग
– फाइल फोल्‍डर
– लीनन/पर्दे
– सर्विसेज
– बास्‍केट
– डेकोरेटिव और गिफ्ट आयटम
– ग्रॉसरी व स्‍टेपल्‍स/ऑर्गेनिक फूड
– खिलौने
– बॉक्‍स
– एजुकेशनल ऐड्स
– होम डेकोर
– नेचुरल प्रोडक्‍ट्स
– कारपेट/रग/फुटमेट्स
– फैशन एसेसरीज/ज्‍वैलरी
– इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍ट्स
– पोटरी

Hindi News / Business / Finance / सरकार की मदद से घर बैठे महिलाएं करेंगी अपना बिजनेस, तुरंत उठांए इस योजना का फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो