scriptHaryana: 96% नए विधायक करोड़पति, और इतने फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले, पढ़ें ADR रिपोर्ट | Haryana: 96Haryana 96 Percent new MLAs are crorepatis 13 have criminal cases against them adr report new cabinet list Haryana next cm% new MLAs are crorepatis, and same percentage have criminal cases against them, read ADR report | Patrika News
राष्ट्रीय

Haryana: 96% नए विधायक करोड़पति, और इतने फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले, पढ़ें ADR रिपोर्ट

Haryana: हरियाणा विधानसभा में चुनकर आए विधायकों में से 96 प्रतिशत करोड़पति हैं जबकि 13 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने यह जानकारी दी है।

नई दिल्लीOct 11, 2024 / 09:13 am

Akash Sharma

ARD Report

ARD Report

Haryana: हरियाणा विधानसभा में चुनकर आए विधायकों में से 96 प्रतिशत करोड़पति हैं जबकि 13 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने विधानसभा में जीतकर आए प्रत्याशियों के चुनाव पूर्व दिए गए हलफनामों का विश्लेषण कर यह जानकारी दी है। ADR की रिपोर्ट के अनुसार कुल 90 में से 86 विधायकों की संपत्ति एक करोड़ रुपए या उससे अधिक है। 44 फीसदी विधायकों के पास 10 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है जबकि विधायकों की औसत संपत्ति 24.97 करोड़ रुपए है। पिछले चुनाव (2019) में बने विधायकों की औसत संपत्ति 18.29 करोड़ रुपए थी। जीते हुए 12 विधायकों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं जिनमें एक पर हत्या के प्रयास का मामला लंबित है।

पढ़ें ADR रिपोर्ट

करोड़पति विधायक-आपराधिक मामले

भाजपा (BJP)-96% – 6%

कांग्रेस (Congress)-95% – 19%

इनेलो व निर्दलीय – 100% – 67%

टॉप 3 धनी विधायक (Top 3 Richest MLA)

विधायक-दल-संपत्ति (करोड़ रुपए में)

सावित्री जिंदल-निर्दलीय- 270

Hindi News / National News / Haryana: 96% नए विधायक करोड़पति, और इतने फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले, पढ़ें ADR रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो