पंजाब पुलिस ने अरविंद केजरीवाल से सुरक्षा ली वापस
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि समय-समय पर हमें मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को धमकी मिलने की खबरें मिलती हैं और हम उन्हें संबंधित एजेंसियों के साथ साझा करते हैं। लेकिन दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए हमने आज केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस को हटा लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने उन्हें अपनी चिंताएं बता दी हैं। हम उनके संपर्क में बने रहेंगे। हम अपनी सूचनाएं दिल्ली पुलिस के साथ साझा करेंगे। केजरीवाल को जेड प्लस मिली हुई है सुरक्षा
बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम
अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है। इसमें 60 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी है। जिसमें एक पायलट, एस्कॉर्ट टीम, करीबी सुरक्षा कर्मचारी और तलाशी-और-तलाशी इकाइयां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 15 वर्दीधारी कर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात हैं।
चुनाव प्रचार में केजरीवाल पर हुआ हमला
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उनकी गाड़ी पर हमला हुआ है। इसको लेकर केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट भी किया है। इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ था। उन्होंने गुरुवार को हुई घटना को लेकर एक्स पर लिखा कि आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है। चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है। प्रमोद तिवारी ने बीजेपी और आप पर लगाया आरोप, देखें वीडियो…