कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में डबल डिजिट ग्रोथ
नए स्मार्टफोन खरीदारों में 60% की वृद्धि
नए स्मार्टफोन खरीदारों में 60% की वृद्धि जयपुर. ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के जरिए इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल आया है। त्योहारी सीजन में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टेलीविजन, फ्रिज, वॉशिंग मशीन की ऑनलाइन बिक्री जोरों पर हैं। अमेजन का कहना है कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में ग्राहकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। विशेष रूप से स्मार्टफोन सेगमेंट में दोहरे अंकों में मजबूत वृद्धि हुई है, नए स्मार्टफोन खरीदारों में 60% की वृद्धि हुई है।
कंपनी के निदेशक रंजीत बाबू ने कहा कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के पहले सात दिनों के दौरान ही वॉशिंग मशीन और साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर की मांग में सालाना आधार पर 20% की वृद्धि देखने को मिली। इसके साथ ही 1.7-टन एयर कंडीशनर की मांग में सालाना आधार पर 40% से अधिक की जोरदार ग्रोथ देखी गई है। इस त्योहारी सीज़न के दौरान राजस्थान के लोगों ने जिस तरह भारत के इस सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर अपने पसंदीदा प्रोडक्ट की खरीदारी की है, इस रिस्पॉन्स को देखकर हम काफी उत्साहित हैं। स्मार्टफोन, लार्ज अप्लायंसेस, टेलीविजन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्सनल कंप्यूटिंग की मांग जितनी तेजी से बढ़ रही है, उसे देखते हुए हम अमेजन डॉट इन पर नो-कॉस्ट EMI, बैंक छूट, अमेजन पे रिवॉर्ड, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफ़र जैसे सुविधाजनक किफ़ायती विकल्प उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। जयपुर देश के एक सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। जयपुर अमेजन डॉट इन की ग्रोथ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। भारत के सबसे पसंदीदा मार्केटप्लेस के रूप में, अमेजन डॉट इन राज्य और देश भर में स्थानीय स्टोर और MSME के साथ मिलकर आगे भी नए टूल्स, तकनीक, इनोवेशन और इनीशिएटिव पेश करना जारी रखेगा।
Hindi News / News Bulletin / कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में डबल डिजिट ग्रोथ