भारत के सबसे अमीर लोगों की सामूहिक संपत्ति ट्रिलियन डॉलर के मील के पत्थर को पार करते हुए 1.1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 2019 में उनके मूल्य का दोगुना है, अकेले पिछले 12 महीनों में लगभग 316 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।
देश के सबसे अमीर सख्श और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने फोर्ब्स की लिस्ट (FORBES 2024) में नंबर 1 पर जगह कायम रखी है, फोर्ब्स 2024 के 100 सबसे भारतीय टाइकून के लिस्ट में सबसे टॉप पर मुकेश अंबानी है।
यह भी पढ़ें : Karisma Kapoor weight loss : करिश्मा कपूर ने 25 किलो वजन कैसे घटाया, जानिए उनके आसान डाइट टिप्स FORBES 2024 : 100 अरबपतियों की सम्पति 1 ट्रिलियन डॉलर के पार
साल 2024 के फोर्ब्स लिस्ट में 100 अरबपतियों के कूल नेट वर्थ 1.1 ट्रिलियन डॉलर पार कर चूका है जो की 2023 के मुताविक यह आकड़ा 799 बिलियन डॉलर था जबकि यह 2024 में 40 % बढ़ कर 1.1 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। आईपीओ और म्यूचुअल फंड के दमदार रिटर्न के कारण भारत में अमीर और अमीर होते जा रहे हैं। फोर्ब्स ने कहा कि स्टॉक मार्केट का उत्साह अब तक के हाई लेवल पर पहुंच गया है क्योंकि बीएसई सेंसेक्स पिछले साल से 30 प्रतिशत बढ़ गया है।
FORBES 2024 : अडानी ग्रुप को हुआ सबसे ज्यादा प्रॉफिट
फोर्ब्स (FORBES 2024) रिपोर्ट के अनुसार अडानी पिछले एक साल में सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाले शख्स है । अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नेट वर्थ $116 billion बिलियन डॉलर है । गौतम अडानी ने अपने भाई विनोद अडानी के साथ नेट वर्थ में कुल 48 बिलियन डॉलर जोड़े । यह भी पढ़ें : अंडे से भी ज्यादा प्रोटीन लिए बैठें हैं ये 9 देसी स्नैक्स, इस तरह से करें डाइट में शामिल FORBES 2024 : लिस्ट में ये नाम भी शामिल
लिस्ट में हिंदुजा फैमिली, शापूर मिस्त्री एंड फैमिली, रवि जयपुरिया, लक्ष्मी मित्तल, सुधीर एंड समीर मेहता, मधुकर पारेख एंड फैमिली, उदय कोटक, अजीम प्रेमजी, मंगल प्रभात लोढ़ा, आदि एंड नादिर गोदरेज, बर्मन फैमिली, पंकज पटेल, कपिल एंड राहुल भाटिया, मुरुगप्पा फैमिली, विनोद एंड अनिल राय गुप्ता, रेखा झुनझुनवाला, मुरली देवी फैमिली और विक्रम लाल फैमिली समेत कई नाम शामिल हैं।