बिरधवाल रेंज की साइटों को जांचा
टीम ने बिरधवाल रेंज में पहुंचकर रिकॉर्ड की भी जांच की। जांच अधिकारी डीएफओ शरत बाबू ने बताया कि पुरानी शिकायत पर विभाग के आदेशानुसार बिरधवाल रेंज की साइटों की जांच की गई है। साथ ही बिरधवाल रेंज कार्यालय से कागजातों की जांच भी की गई। पूरी जांच रिपोर्ट तैयार कर विभाग के उच्च अधिकारियों को भिजवा दी जाएगी। हालांकि जांच अधिकारी ने जांच के दौरान मिली खामियों पर टिप्पणी करने के इनकार करते हुए कहा कि यह गोपनीय रिपोर्ट है। जिसे विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।
यह थी शिकायत
शिकायतकर्ता ने अप्रैल 2023 में मुख्यमंत्री तथा एसीबी महानिदेशक को बिरधवाल वन विभाग रेंज की साइटों पर बिना कार्य भुगतान उठाने की शिकायत की थी। इसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बीरमाना द्वितीय माइनर पर दोनों साइडों पर साफ-सफाई झाडिय़ों को हटाकर जमीन का समतलीकरण कर पिल्लर लगाते हुए वहां ऊपर से नीचे तीन कंटीली तारे लगाने सहित साथ ही नहर के बाएं तरफ 12 से 20 आरकेएम 5000 पौधे दाएं तरफ 30 आरकेएम क्षेत्र में 7500 पौधे लगाने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार किए गए। जिसके आधार पर वन अधिकारियों व साइड इंचार्ज द्वारा बिना कार्य किए लाखों रुपए उठा लिए गए। इसके अलावा अनूपगढ़ शाखा नहर की 32 आरडी से लेकर 60 आरडी तक झाड़ -झंखाड़ साफ कर जमील समतलीकरण कर 18000 पौधे लगाने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर बिना कार्य किए लाखों रुपए उठा लिए गए।