चूनावढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर कुलजीत उर्फ राणा की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के समर्थकों और परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। इससे एकबारगी माहौल तनावपूर्ण हो गया। ऐसे में सीओ ग्रामीण राहुल यादव ने पहुंचकर मृतक के परिजनों से वार्ता की।
यादव का कहना था कि इस मामले में पुलिस की स्पेशल टीम आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। दो आरोपी हिरासत में भी लिए जा चुके है। हत्या में शामिल सभी आरोपी काबू किए जाएंगे। यादव ने साफ-साफ बोल दिया कि यदि अंतिम संस्कार नहीं किया जाता तो वे पुलिस बल तैनात कर देंगे। ऐसे में परिजनों आपस में चर्चा कर सीओ ग्रामीण यादव के आश्वासन पर अंतिम संस्कार पर सहमत हुए।
दोपहर बाद हुआ राणा का अंतिम संस्कार
दोपहर बाद राणा का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले बीकानेर में पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। शव को लाने के दौरान चूनावढ़ थाना प्रभारी राजीव रॉयल की अगुवाई में पुलिस दल शुक्रवार सुबह करीब दस बजे राणा बाबा के ढींगावाली गांव में पहुंचा।
इसलिए हमलावरों ने वैसा ही तरीका अपनाया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुलजीत खुद बाबा गैंग चला रहा था। उसने कुछ समय पहले बब्बू भाट पर कातिलाना हमला कर उस पर मूत्र किया था। यही तरीका राणा के हमलावरों ने अपनाया। इन हमलावरों ने राणा पर हमले के दौरान इसका वीडियो भी बनाया और इसे वायरल भी किया। इसके साथ साथ हमलावरों ने गंभीर घायल राणा पर मूत्र कर अपना बदला लेकर खूब गालियां भी दी।
राणा पर रात को हुआ था कातिलाना हमला
विदित रहे कि बुधवार देर रात ट्रक यूनियन पुलिया के पास हुए राणा पर कातिलाना हमला हुआ था। उसे यहां से बीकानेर रैफर किया गया था। वहां पहुंचते ही राणा की मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें बाबा गैंग से जुड़े लोग हुए एकत्र, मची खलबली
गांव ढींगावाली में कुलजीत की बाबा गैंग से जुड़े लोग एकत्र हुए तो पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। ऐसे में पुलिस ने अपने गुप्तचरों को गांव में शुक्रवार अल सबेरे ही भेज दिए। पुलिस बल को भी अलर्ट कर दिया।
माहौल तनावपूर्ण होता देख पुलिस अधिकारियों ने सीओ ग्रामीण राहुल यादव को सुलह के लिए भेजा। इससे पहले राणा के परिजन अपने रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात करते रहे।
इसके बाद राणा की मंगेतर का इंतजार किया गया। दोपहर दो बजने लगे तो पुलिस प्रशासन ने सीओ यादव के माध्यम से परिजनों से सीधी वार्ता की। इसमें हमले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया अपनाई।