scriptराजस्थान का पहला सरकारी स्कूल, जहां तैयार होते हैं ‘शूटर’ | first government school in Rajasthan, where a rifle shooting range is established | Patrika News
श्री गंगानगर

राजस्थान का पहला सरकारी स्कूल, जहां तैयार होते हैं ‘शूटर’

Sri Ganganagar News: अब तक आठ खिलाड़ी नेशनल व 70 से अधिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण सहित अन्य पदक जीत चुके हैं।

श्री गंगानगरJan 23, 2025 / 10:59 am

Alfiya Khan

shooting range

demo image

जितेंद्र ओझा
सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर)। राइफल शूटिंग एक महंगा खेल है, जो सरकारी विद्यालय में संचालन करना एक ख्वाब जैसा है। वहीं, सूरतगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मोहनलाल कूकना ने विद्यालय स्टाफ व ग्राम पंचायत की मदद से गांव रंगमहल के सरकारी स्कूल में ही दस मीटर शूटिंग रेंज स्थापित की।

संबंधित खबरें

अब यहां शूटर तैयार हो रहे हैं। संभवत: राजस्थान का यह पहला सरकारी विद्यालय है, जहां राइफल शूटिंग रेंज स्थापित है।रंगमहल का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दो दशक से एथलीट तैयार कर रहा है। अब तक आठ खिलाड़ी नेशनल व 70 से अधिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण सहित अन्य पदक जीत चुके हैं। यहां मोहनलाल कूकना करीब 27 साल से शारीरिक शिक्षक है। उन्होंने राज्य की विभिन्न प्रतियोगिता में जाकर शूटिंग रेंज का अध्ययन किया।

स्कूल हॉल को ही बना दिया शूटिंग रेंज

कूकना ने बताया कि आठ माह पहले विद्यालय में जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े हॉल को पंचायत की मदद से दुरुस्त करवाया तथा उसमें शूटिंग रेंज (10 मीटर) की स्थापना की। पचास डमी पिस्टल तैयार करवाई। एक पिस्टल व एक राइफल खरीदी गई। इसके साथ ही विद्यालय के 54 विद्यार्थियों की टीम तैयार की गई।
नियमित रूप से दस मीटर दूरी तक निशाना साधने का अभ्यास करवाया गया। इसी सत्र में विद्यालय में पहली बार जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें 54 विद्यार्थियों में से 28 ने पदक जीते, स्टेट लेवल खेल चुके हैं। फिलहाल 30 विद्यार्थी नियमित तैयारी कर रहे हैं।

अभी सुविधाओं की जरूरत

कूकना का कहना है कि विद्यालय में शूटिंग रेंज तैयार करवाने में प्रधानाचाय महेंद्र मुंडा, शिक्षक हरेंद्र सहित स्टाफ व ग्राम पंचायत ने मदद की। शूटिंग रेंज में और सुविधाओं की जरूरत है। बेहतर सुविधा-संसाधन मिले तो यहां भी ओलम्पिक पदकवीर तैयार किए जा सकते हैं।

पुत्र-पुत्री भी शूटिंग में कमा चुके नाम

कूकना ने अपनी पुत्री दिशा कूकना व पुत्र यशवर्धन को राइफल शूटिंग से जोड़ा। यशवर्धन तीन बार नेशनल खेल चुका है तथा दिशा छह राज्य मेडल, दो जोन मेडल, 2016 में नेशनल गोल्ड व 2019 में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से खेलते हुए ओलिंपियन मन्नू भाकर के साथ टीम का गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

Hindi News / Sri Ganganagar / राजस्थान का पहला सरकारी स्कूल, जहां तैयार होते हैं ‘शूटर’

ट्रेंडिंग वीडियो