scriptनरमा के भाव हुए नरम,मंडी पर सीसीआई की पैनी नजर | त्र्न्मद्र छे झद्र" हमन्न्ये त्र्न्मममंध्ध मप्रन् ह्रध्ध्रिध्ञ्ञ्ञ्द्रैन ऽध पृत्द्ध त्प्रर्न | Patrika News
श्री गंगानगर

नरमा के भाव हुए नरम,मंडी पर सीसीआई की पैनी नजर

सूरतगढ़. नई धानमंडी में नरमा के भाव लगातार कम हो रहे हैं। मंडी में अबतक 54 हजार क्विंटल नरमा की आवक हो गई है। भाव कम होने पर सीसीआई ने भगवानगढ़ में नरमा की सरकारी खरीद शुरू कर दी है। अब सीसीआई की ने 728 क्विंटल नरमा की खरीद की है। वही, सीसीआई की पैनी नजर सूरतगढ़ मंडी पर टिकी हुई है। यहां भी सीसीआई नरमा की सरकारी खरीद शुरू करेगी। सीसीआई की ओर से नरमा की सरकारी खरीद को लेकर किसानों में भी उत्साह है।

श्री गंगानगरDec 21, 2024 / 05:22 pm

Jitender ojha

सूरतगढ़. नई धानमंडी में नरमा के भाव लगातार कम हो रहे हैं। मंडी में अबतक 54 हजार क्विंटल नरमा की आवक हो गई है। भाव कम होने पर सीसीआई ने भगवानगढ़ में नरमा की सरकारी खरीद शुरू कर दी है। अब सीसीआई की ने 728 क्विंटल नरमा की खरीद की है। वही, सीसीआई की पैनी नजर सूरतगढ़ मंडी पर टिकी हुई है। यहां भी सीसीआई नरमा की सरकारी खरीद शुरू करेगी। सीसीआई की ओर से नरमा की सरकारी खरीद को लेकर किसानों में भी उत्साह है।
इस बार नई धानमंडी में नवरात्रा पर नरमा की आवक प्रारंभ हुई। प्रथम दिन 7411 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से विक्रय हुई। बीच में नरमा के भाव 7785 रुपए तक पहुंच गए थे। इसके बाद बिनौला के भाव कम होने पर नरमा 7525 रुपए तक पहुंचा। वर्तमान में नरमा 7330 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है। इस वजह से अब किसान खुली बोली की बजाए सीसीआई को नरमा बेचना पंसद कर रहा है। भगवानगढ़ में सीसीआई ने खरीद केन्द्र पर प्रथम दिन बुधवार को 328 क्विंटल तथा दूसरे दिन गुरुवार को 400 क्विंटल नरमा की सरकारी खरीद की है। इस कार्य में भगवानगढ़ उपमंडी यार्ड के साथ साथ तीन कॉटन फैक्ट्रियों में भी नरमा खरीद की व्यवस्था की है। ऐसी ही व्यवस्था सूरतगढ़ नई धानमंडी के साथ साथ तीन फैक्ट्रियों में भी खरीद की व्यवस्था रहेगी। नई धानमंडी में नरमा की आवक के आंकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष 2019-20 में 3,49476 क्विंटल आवक व 4956 रुपए भाव, 2020-21 में 2,53601 क्विंटल आवक व 6450 रुपए भाव, 2021-22 में 244060 क्विंटल आवक व 8769 रुपए भाव व 2022 -23 में 201180 क्विंटल आवक व 8515 रुपए भाव रहे।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़े…

चुनाव से पहले संकट में केजरीवाल, LG ने इस मामले में ED को दी केस चलाने की अनुमति

कॉटन फैक्ट्रियों के संचालन पर पड़ रहा असर

नरमा के भाव घटने से इसका सीधा असर कॉटन फैक्ट्रियों के संचालन पर भी पड़ रहा है। सूरतगढ़ में स्थानीय स्तर पर पांच तथा आसपास क्षेत्र की पांच कॉटन फैक्टियों का संचालन के लिए नरमा की खरीद नई धानमंडी से हो रही है। प्रत्येक फैक्ट्री को संचालन के लिए प्रतिदिन पांच सौ क्विंटल नरमा की आवश्यकता रहती है। लेकिन नई धानमंडी में प्रतिदिन करीब एक हजार से पन्द्रह सौ क्विंटल ही नरमा की आवक हो रही है। ऐसे में फैक्ट्रियों के मालिकों के समक्ष प्रतिदिन कार्य करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े…

‘पिता के हत्यारों को माफ किया वो धक्का-मुक्की नहीं कर सकता’, जयपुर में बोले पायलट; डोटासरा ने की NHAI पर FIR की मांग

खरीद केन्द्र पर मूंगफली की आवक बढ़ी, मूंग खरीद जारी

क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से मूंग व मूंगफली की सरकारी खरीद कार्य जारी है। खरीद कार्य के तीसरे दिन अबतक 1771 बैग मूंगफली खरीदे जा चुके हैं। इसमें से 574 बैग मूंगफली के उठाव हो गए हैं। जबकि 1197 बैग पिड पर पड़े हुए हैं। वही, अबतक 80 किसानों को टोकन जारी किए जा चुके हैं। मूंगफली की सरकारी खरीद कार्य के तहत समिति के पास 12,700 बैग पड़े हुए हैं। इसी तरह मूंग की सरकारी खरीद कार्य के तहत अबतक 5248 बैग मूंग खरीद हो चुकी है। जबकि 5200 बैग का उठाव हो गया है। खरीद केन्द्र के पिड पर 48 बैग पड़े हुए हैं। जबकि 5678 बैग मूंग के लिए पड़े हुए हैं। नई धानमंडी में खुली बोली में भी मूंग का बेचान हो रहा है।अबतक करीब 3200 क्विंटल खुली बोली में बिक चुका है। मूंग के 6200 रुपए भाव चल रहे है, जबकि समर्थन मूल्य पर मूंग 8682 रुपए के भाव से बिक रहा है।

Hindi News / Sri Ganganagar / नरमा के भाव हुए नरम,मंडी पर सीसीआई की पैनी नजर

ट्रेंडिंग वीडियो