Kanya Sumangala Yojana: सरकार की शानदार स्कीम में बेटियों को मिलेंगे 15000 रुपये, ऐसे उठाएं लाभ
मनोहर ज्योति योजना
हरियाणा सरकार की इस योजना का नाम मनोहर ज्योति योजना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार सौर ऊर्जा पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी देती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में हर घर में सोलर पैनल लगे, ताकि बिजली की बचत हो सके।
मनोहर ज्योति योजना के फायदे
मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में 150 वाट का सोलर पैनल लगाया जा सकता है, साथ ही आपको एक लीथियम बैटरी भी दी जाती है। वहीं, 6-6 वाट के दो एलईडी बल्ब, 9 वाट की एलईडी ट्यूबलाइट और 25 वाट वाले सीलिंग फैन के अलावा 1 मोबाइल चार्जिंग पॉइंट दिया जाता है।
15,000 की सब्सिडी
योजना के अनुसार, घर पर 150 वाट का सोलर पैनल लगाने में करीब 22,500 रुपये की लागत आती है। लेकिन, इसमें राज्य सरकार 15,000 रुपये की सब्सिडी देती है। ऐसे में आपको केवल 7,500 रुपये लगाने होते हैं। जिसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
कैसे मिलेगा लाभ
मनोहर ज्योति योजना का लाभ केवल राज्य के मूल निवासी ही उठा सकते हैं। इसके लिए आपके पास हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। वहीं, इसके अलावा आधार कार्ड, बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है। इसके बाद आप सोलर पैनल स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप http://hareda.gov.in/en पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।