बताया जाता है कि सरकार ने ये कदम वैल्यू एडिशन संग लोकल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए उठाया है। चूंकि त्योहरों के आते ही ज्यादातर ऑनलाइन पोर्टल्स अलग-अलग ऑफर देने लगते हैं ऐसे में कस्टर लोकल दुकानों की तरफ कम रुख करते हैं। इसी के चलते कस्टम ड्यूटी लगाई जा रही है। बड़े साइज के टेलीविजन के दाम में अधिक वृद्धि होगी। सूत्रों के मुताबिक 32 इंच के टेलीविजन के दाम में 600 रुपए और 42 इंच का दाम 1,200 से 1,500 रुपए बढ़ने की संभावना है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओपन सेल पर 5 फीसदी सीमा शुल्क से टेलीविजन की कीमत करीब 4 फीसदी बढ़ेगी।
मालूम हो कि टेलीविजन इंडस्ट्री पहले से ही दबाव में है क्योंकि पूरी तरह से निर्मित पैनलों का दाम 50% से ज्यादा बढ़ गया हैं। सरकार ने ओपन सेल पर एक साल के लिए कस्टम ड्यूटी से छूट दी थी जो 30 सितंबर को खत्म हो जाएगी। ऐसे में कंपनियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इसका असर ग्राहकों की पॉकेट पर भी पड़ेगा। उन्हें पहले के मुकाबले ज्यादा कीमत चुकानी होगी।