नवदुर्गा में नौ दिनों तक इन नौ तरह के वस्त्रों को धारण करके पूजन करने से माँ दुर्गा भवानी अपनी संतानों की सभी इच्छाएं, मनोकामनाएं पूरी कर देती है।
1- पहले दिन – रविवार को लाल या हरे रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।
2- दूसरे दिन – सोमवार को पीला या सुनहरे रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।
3- तीसरे दिन – मंगलवार को सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।
4- चौथे दिन – बुधवार को आसमानी या जामुनी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।
अपने भक्तों की रक्षा के लिए माँ दुर्गा ने लिए थे इतने अवतार, इनके नाम के जप मात्र से संकट दूर हो जाते हैं
5- पांचवें दिन – गुरुवार को नारंगी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।
6- छठवें दिन – शुक्रवार को नीला या क्रीम रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।
7- सातवें दिन – शनिवार को लाल या सफेद रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।
8- आठवें दिन – रविवार को हल्का हरा या पीले रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।
9- नौवें दिन – सोमवार को पीला या लाल रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।
**********