scriptनवदुर्गा के नौ दिन इन नौ रंगों के वस्त्र पहनकर पूजा करने से, माँ दुर्गा जीवन में भर देंगी खुशियों के सारे रंग | Navratri 2019 : Nine boon colors on nine days of durga puja | Patrika News
त्योहार

नवदुर्गा के नौ दिन इन नौ रंगों के वस्त्र पहनकर पूजा करने से, माँ दुर्गा जीवन में भर देंगी खुशियों के सारे रंग

Durga Puja 2019 : By worshiping these nine colors on nine days of Navadurga, Maa Durga will fill all the colors of happiness in life : कोई भक्त नौ दिनों तक नौ रंग के वस्त्रों को पहन कर माँ की श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करने से माँ अपने बच्चों के जीवन में खुशियों के रंग भर देती है।

Sep 20, 2019 / 02:43 pm

Shyam

नवदुर्गा के नौ दिन इन नौ रंगों के वस्त्र पहनकर पूजा करने से, माँ दुर्गा जीवन में भर देंगी खुशियों के सारे रंग

नवदुर्गा के नौ दिन इन नौ रंगों के वस्त्र पहनकर पूजा करने से, माँ दुर्गा जीवन में भर देंगी खुशियों के सारे रंग

नवदुर्गा के नवरात्रे आते ही चारों ओर खुशियों और उल्लास का माहौल बन जाता है। जहां तक नजर पड़े अनेक रंगों की बहार सी नवरात्रि में दिखाई देती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्र पर्व की सुंदरता तो रंगो में ही होती है, नौ दिनों तक चारों दिशाओं में इन्द्रधनुषी परिधान मनमोहक से होते हैं। अगर कोई भक्त नौ दिनों तक नौ रंग के वस्त्रों को पहन कर माँ की श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करने से माँ अपने बच्चों के जीवन में खुशियों के रंग भर देती है। साल 2019 में शारदीय नवरात्र पर्व 29 सितंबर से आरंभ होगी एवं 7 अक्टूबर 2019 को नवमी तिथि को समाप्त होगी।

 

इस दिन शुरू हो रही नवरात्रि : भाग्य चमका देंगे ये दिव्य मंत्र, अभी से कर लें इन्हें याद करने की तैयारी

नवदुर्गा में नौ दिनों तक इन नौ तरह के वस्त्रों को धारण करके पूजन करने से माँ दुर्गा भवानी अपनी संतानों की सभी इच्छाएं, मनोकामनाएं पूरी कर देती है।

1- पहले दिन – रविवार को लाल या हरे रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।

2- दूसरे दिन – सोमवार को पीला या सुनहरे रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।

3- तीसरे दिन – मंगलवार को सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।

4- चौथे दिन – बुधवार को आसमानी या जामुनी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।

 

अपने भक्तों की रक्षा के लिए माँ दुर्गा ने लिए थे इतने अवतार, इनके नाम के जप मात्र से संकट दूर हो जाते हैं

5- पांचवें दिन – गुरुवार को नारंगी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।

6- छठवें दिन – शुक्रवार को नीला या क्रीम रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।

7- सातवें दिन – शनिवार को लाल या सफेद रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।

8- आठवें दिन – रविवार को हल्का हरा या पीले रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।

9- नौवें दिन – सोमवार को पीला या लाल रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें।

**********

नवदुर्गा के नौ दिन इन नौ रंगों के वस्त्र पहनकर पूजा करने से, माँ दुर्गा जीवन में भर देंगी खुशियों के सारे रंग

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / नवदुर्गा के नौ दिन इन नौ रंगों के वस्त्र पहनकर पूजा करने से, माँ दुर्गा जीवन में भर देंगी खुशियों के सारे रंग

ट्रेंडिंग वीडियो