इस साल की पहली गुप्त नवरात्रि 22 जनवरी को पड़ रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्या की पूजा अर्चना की जाती है। दूसरी नवरात्रि की तरह प्रतिपदा से नवमी तक इसमें भी मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना होगी। मान्यता है कि इस दौरान (Gupt Navratri 2023) पूजा अर्चना से अंबे हर मनोकामना पूरी करती हैं।
कब है माघी गुप्त नवरात्रि घट स्थापना
पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 22 जनवरी रात 2.22 बजे से शुरू हो रही है और रात 10.27 बजे (10.27 PM) पर संपन्न हो रही है। इसलिए घटस्थापना इसी दिन की जाएगी।
घट स्थापना मुहूर्त
माघी गुप्त नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त 10.04 AM से 10.51 AM तक है। (22 जनवरी को)
घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त 12.17 PM से 1.00 PM (22जनवरी को)
इस दिन मीन लग्नः 10.04 AM ये भी पढ़ेंः Makar Sankranti 2023 Dan: मकर संक्रांति पर ये काम चमकाएंगे किस्मत, जान लें डेट
गुप्त नवरात्रि पर ऐसे करें पूजा
माघ नवरात्रि में दुर्गा पूजा का खास महत्व होता है। इस दौरान स्नान के बाद मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए। धन के लिए मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने कमल पुष्प अर्पित करना चाहिए। साथ ही प्रतिदिन पूजा के दौरान मां दुर्गा को श्रृंगार सामग्री अर्पित करें। मान्यता है कि इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और पूजा अर्चना करने वाले को कोई कमी नहीं रहती है।