न्यूज चैनल सीएनएन का कहना है कि एक तुर्की हाई स्पीड ट्रेन अंकारा में एक ओवरपास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और दो कोच बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। कुछ लोगों के मरने की आशंका भी जताई जा रही है। चैनल के वीडियो फुटेज ने दृश्य में आपातकालीन श्रमिकों को दिखाया है। चैनल ने कहा कि यह ट्रेन राजधानी अंकारा से केंद्रीय तुर्की प्रांत कोन्या की यात्रा कर रही थी। इस साल तुर्की में यह दूसरी बड़ी ट्रेन दुर्घटना है। इससे पहले 360 यात्रियों के साथ पैक ट्रेन जुलाई में उत्तर-पश्चिम तुर्की में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 24 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए।यह ट्रेन इस्तांबुल से तुर्की और बल्गारिया की सीमा पर के कपिकुले जाए रही थी। इस गाड़ी के छह डब्ब्बे पटरी से उतर गए।