scriptलोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का ‘मंदिर पॉलिटिक्स’, बाबा केदारनाथ की तरह इटावा में बनवा रहे भव्‍य केदारेश्‍वर मंदिर | Akhilesh Yadav is building Kedareshwar temple before Lok Sabha elections Start mandir politics | Patrika News
लखनऊ

लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का ‘मंदिर पॉलिटिक्स’, बाबा केदारनाथ की तरह इटावा में बनवा रहे भव्‍य केदारेश्‍वर मंदिर

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में मंदिर पॉलिटिक्स शुरू हो गई। एक तरफ बीजेपी राम रथ पर सवार होकर चुनावी मैदान में उतर चुकी है। वहीं, सपा यूपी में बीजेपी का विजयी रथ रोकने के लिए अब इटावा में भव्‍य केदारेश्‍वर मंदिर बनवाने जा रही है।

लखनऊFeb 14, 2024 / 09:38 am

Anand Shukla

Akhilesh Yadav is building Kedareshwar temple in Etawah
LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचा है। इसी को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने रणनीति तैयार करके चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं। वहीं, 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए। इसी के साथ पूरा देश पूरा राममय हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने साफ कहा कि राम सिर्फ हमारे नहीं हैं, राम तो सबके हैं। सदियों के इंतजार के बाद ये पल आया है। अब हम रुकेंगे नहीं। इसे यही लगता है कि प्राण प्रतिष्ठा के बहाने पीएम मोदी ने सियासी एजेंडा को सेट कर दिया है।
राम मंदिर के सहारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 लोकसभा का चुनावी बिगुल फूंक दिया है, ताकि रिकॉर्ड सीटों के साथ सत्ता की हैट्रिक लगाकर इतिहास रचा जा सके। वहीं, बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के लिए सपा ने भी ‘मंदिर पॉलिटिक्स’ का दांव चला दिया है।

राम मंदिर उद्घाटन समारोह में न्‍योता मिलने के बावजूद सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव नहीं गए थे। इसके बाद जब उन पर उठने लगा तो उन्होंने कहा कि वे बाद में अपने परिवार के साथ रामलला का दर्शन करने जाएंगे। लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक अखिलेश यादव रामलला का दर्शन करने नहीं गए। वहीं, बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की तरफ से रामलला का दर्शन करने के लिए सभी विधायकों को निमंत्रण दिया गया। इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निमंत्रण को अस्वीकार करते हुए कहा कि हमें भगवान श्री राम बुलाएंगे, तब जायेंगे। इसके बाद अखिलेश यादव पर सवाल उठने लगा।
यह भी पढ़ें

कौन हैं वो 7 चेहरे, जिन्हें बीजेपी यूपी के कोटे से भेज रही है राज्यसभा, एक तो कभी राहुल गांधी था खास


राम मंदिर को लेकर सवालों से घिरे अखिलेश यादव आजकल शिवभक्‍त बन गए हैं। अखिलेश यादव देवों के देव भगवान शिव का मंदिर इटावा में बनवाने जा रहे हैं। ‘केदारेश्वर’ मंदिर के लिए नेपाल से शालीग्राम की शिला लाई गई। सोमवार को अखिलेश यादव ने पत्‍नी डिंपल यादव के साथ सपा दफ्तर में शालीग्राम की पूजा- अर्चना की। इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव समेत 101 विधायक इस अनुष्ठान में शामिल हुए। इस दौरान ‘हर- हर महादेव के जयकारे लगे। इसे इटावा लायन सफारी के पास बनाए जा रहे केदारेश्वर मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
jaya_bachchan_and_dimple_yadav.jpg
Social Media IMAGE CREDIT: शालीग्राम शिला की पूजा- अर्चना करती हुईं जया बच्चन और डिंपल यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि पवित्र शालिग्राम की शिला को आंध्र प्रदेश के श्रीमधु बोट्टा और जौनपुर के कृपाशंकर नेपाल से लेकर सोमवार की रात लखनऊ पहुंचे। नेपाल की काली गंडकी नदी में ही ऐसी शिलाएं मिलती है। इन्हें देवशिला कहते हैं। वर्तमान देवशिला सात फिट ऊंची छह फिट चौड़ी और 13 टन की है। केदारेश्वर मंदिर का निर्माण 10 एकड़ क्षेत्र में हो रहा है। यह मंदिर का निर्माण ज्योतिर्लिंगों, जैसे केदारनाथ (उत्तराखंड में) और बाबा विश्वनाथ (वाराणसी) मंदिर के अनुरुप होगा। इस अवसर पर अहिरवा नृत्य का भी आयोजन हुआ। अब ये आगे देखना होगा शिव मंदिर बनवाने से राम लला का दर्शन के लिए ना जाने से उठ रहे सवालों से अखिलेश यादव बच पाएंगे या नहीं।

Hindi News / Lucknow / लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का ‘मंदिर पॉलिटिक्स’, बाबा केदारनाथ की तरह इटावा में बनवा रहे भव्‍य केदारेश्‍वर मंदिर

ट्रेंडिंग वीडियो