चित्रा के परिजन अंकित के साथ विवाह करने के सख्त खिलाफ थे। बाद में चित्रा के परिजनों ने उसकी शादी बुलंदशहर निवासी हेमंत के साथ कर दी थी। शादी के बाद भी चित्रा और अंकित के लव अफेयर चलते रहे थे। साथ ही दोनों का आपस में मिलना-जुलना भी होते रहता था।
यह बात चित्रा के भाई को पता चल गई तो वह अपनी बहन से काफी नाराज हो गया। चित्रा समझ गई की उसका भाई सब कुछ जान चुका हैं। इस बीच चित्रा ने फोन करके अंकित को एटा बस स्टैंड पर बुलाया। वहां साथ में अंकित और चित्रा ने कोल्ड ड्रिंक पी। अंकित जो कोल्ड ड्रिंक पी रहा था उसमें चित्रा ने पहले से ही जहर मिला रखा था।
भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा यूपी, जानिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने क्यों कहा ऐसा?
अपने भाई शैलेश को फोन करके बताई सारी सच्चाई
कुछ देर बातचीत करने के बाद चित्रा अपने घर वापस चली गई। लेकिन थोड़ी देर में अंकित की तबीयत खराब होने लगी। इसके बाद अंकित बस में बैठकर मैनपुरी की तरफ रवाना हो गया। प्यार में धोखे की आशंका होते ही अंकित ने चलती बस से सबसे पहले अपने भाई शैलेश को फोन करके सारी सच्चाई बताई।
इकाना स्टेडियम में 1 अप्रैल को दिल्ली से भिड़ेगा लखनऊ, जानें टिकट के दाम और कैसे होगी बुकिंग
उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर दे दिया है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो रही है। उस वक्त शैलेश अंकित से बहुत दूर था तो उसने तुरंत मैनपुरी निवासी अपने एक दोस्त अमन को फोन करके पूरी बात बताई। अमन से प्रार्थना की कि किसी प्रकार अंकित को मैनपुरी ले जाकर हॉस्पिटल में उसका इलाज करा दे।संयोग से अमन भी एटा होते हुए मैनपुरी जा रहा था। उसने अंकित को अपने साथ ले जाकर मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। अंकित जब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा था, तभी चित्रा ने कॉल कर के कहा, “अगर तुम इस जहर भी बच जाओ तो फांसी लगा लेना…गुडबाय।” इसके बाद इलाज के दौरान ही अंकित की मौत हो गई।