script500 साल पुराने इस किले में ब्याह रचाएंगी स्मृति इरानी की बेटी शनैल, आज होगी मेहंदी और हल्दी की रस्म | Smriti Irani daughter Shanelle Irani is getting married at 500 years old Khinwsar Fort in Nagaur | Patrika News
मनोरंजन

500 साल पुराने इस किले में ब्याह रचाएंगी स्मृति इरानी की बेटी शनैल, आज होगी मेहंदी और हल्दी की रस्म

Smriti Irani daughter Wedding : केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी भी नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में अपनी बेटी शनैल ईरानी की शादी कर रही है। इसके लिए उन्होंने इस फोर्ट को 7 फरवरी से 9 फरवरी तक के लिए बुक कराया है।

Feb 08, 2023 / 12:09 pm

Jyoti Singh

smriti_irani_daughter_shanelle_irani_is_getting_married_at_500_years_old_khinwsar_fort_in_nagaur.png
इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में कई कपल्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल शादी के बंधन में बंधे। वहीं कल यानी 7 फरवरी को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी रचाई। अब खबर है कि केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी भी दुल्हन बनने जा रही हैं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि पिछले कुछ समय से कपल्स अपने नए जीवन की शुरुआत के लिए राजस्थान के पुराने किले को पसंद कर रहे हैं। सिड-कियारा, कटरीना कैफ-विक्की कौशल और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने भी राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की। अब शनैल भी 500 साल पुराने किले में सात-फेरे लेंगी।


बता दें कि केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी भी नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में अपनी बेटी शनैल ईरानी की शादी कर रही है। इसके लिए उन्होंने इस फोर्ट को 7 फरवरी से 9 फरवरी तक के लिए बुक कराया है। खास बात कह है कि इसी फोर्ट में अर्जुन भल्ला ने शनैल को प्रपोज किया था। जिसके बाद कपल ने शादी के लिए भी इसी फोर्ट को चुना है।
शनैल ईरानी की शादी को लेकर खींवसर फोर्ट में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दोनों की शादी की रस्में आज यानी 8 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। आज दिन में हल्दी और मेहंदी की रस्में होंगी। जबकि रात में म्यूजिकल नाइट इवेंट होगा और 9 फरवरी गुरुवार को शादी होगी। जाहिर है कि शनैल ईरानी ने साल 2021 में अर्जुन भल्ला संग सगाई की थी। शादी के लिए बुधवार सुबह स्मृति ईरानी परिवार के साथ खींवसर फोर्ट पहुंची हैं।
यह भी पढ़े – कटरीना हों या कियारा आडवाणी, ये एक्ट्रेसेस दिन में क्यों करती हैं शादी? कारण जान दिमाग घूम जाएगा


गौरतलब है कि शनैल जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं। जबकि खुद स्मृति और जुबिन के दो बच्चे हैं जिनका नाम है। जोहर ईरानी और जोइश ईरानी। स्मृति ने साल 2001 में जुबिन से शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुबिन की पहली वाइफ मोना स्मृति की बेस्ट फ्रेंड थी। वहीं, जुबिन और स्मृति भी चाइडहूड फ्रेंड हैं, लेकिन जुबिन ने मोना से शादी की थी। हालांकि मोना से शादी के कुछ वक्त बाद जुबिन का अफेयर स्मृति से हुआ। ऐसे में उन्होंने उनसे शादी की और मोना को तलाक दे दिया।

Hindi News / Entertainment / 500 साल पुराने इस किले में ब्याह रचाएंगी स्मृति इरानी की बेटी शनैल, आज होगी मेहंदी और हल्दी की रस्म

ट्रेंडिंग वीडियो