बता दें कि केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी भी नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में अपनी बेटी शनैल ईरानी की शादी कर रही है। इसके लिए उन्होंने इस फोर्ट को 7 फरवरी से 9 फरवरी तक के लिए बुक कराया है। खास बात कह है कि इसी फोर्ट में अर्जुन भल्ला ने शनैल को प्रपोज किया था। जिसके बाद कपल ने शादी के लिए भी इसी फोर्ट को चुना है।
शनैल ईरानी की शादी को लेकर खींवसर फोर्ट में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दोनों की शादी की रस्में आज यानी 8 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। आज दिन में हल्दी और मेहंदी की रस्में होंगी। जबकि रात में म्यूजिकल नाइट इवेंट होगा और 9 फरवरी गुरुवार को शादी होगी। जाहिर है कि शनैल ईरानी ने साल 2021 में अर्जुन भल्ला संग सगाई की थी। शादी के लिए बुधवार सुबह स्मृति ईरानी परिवार के साथ खींवसर फोर्ट पहुंची हैं।
यह भी पढ़े –
कटरीना हों या कियारा आडवाणी, ये एक्ट्रेसेस दिन में क्यों करती हैं शादी? कारण जान दिमाग घूम जाएगा
गौरतलब है कि शनैल जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं। जबकि खुद स्मृति और जुबिन के दो बच्चे हैं जिनका नाम है। जोहर ईरानी और जोइश ईरानी। स्मृति ने साल 2001 में जुबिन से शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुबिन की पहली वाइफ मोना स्मृति की बेस्ट फ्रेंड थी। वहीं, जुबिन और स्मृति भी चाइडहूड फ्रेंड हैं, लेकिन जुबिन ने मोना से शादी की थी। हालांकि मोना से शादी के कुछ वक्त बाद जुबिन का अफेयर स्मृति से हुआ। ऐसे में उन्होंने उनसे शादी की और मोना को तलाक दे दिया।