इन दो ज़रूरी बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से जुडी दो बातों का इस बढ़ती गर्मी के मौसम में ध्यान रखना बेहद ही ज़रूरी है। ऐसा नहीं करने पर नुकसान भी हो सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन दो ज़रूरी बातों पर।
1. धूप में नहीं करें पार्क
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को किसी भी मौसम में धूप में पार्क नहीं करना चाहिए, पर गर्मी के मौसम में तो इस बात का और भी ज़्यादा ध्यान रखना ज़रूरी है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का सबसे अहम पार्ट होता है इसकी बैट्री। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बैट्री के सही बने रहने पर ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सही से चलते रहते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को धूप में पार्क करने पर इनकी बैट्री काफी गर्म हो जाती है। गर्म बैट्री वाले इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को जब चलाया जाता है, तो बैट्री की हीट और ज़्यादा बढ़ जाती है। इससे आग लगने का रिस्क भी रहता है। ऐसे में भूलकर भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को धूप में पार्क नहीं करना चाहिए।
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने खरीदी 1.19 करोड़ की लग्ज़री कार, जानिए क्या है खास
2. राइड के तुरंत बाद नहीं करें बैट्री चार्ज गर्मी के मौसम में तापमान के ज़्यादा होने से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैट्री पर भी असर पड़ता है। राइड के बाद इनकी बैट्री गर्म हो जाती है। वहीं तापमान के ज़्यादा होने से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैट्री की हीट और भी ज़्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में इन्हें राइड के तुरंत बाद कभी भी चार्ज नहीं करना चाहिए। इससे बैट्री ओवरहीटेड हो जाती है और आग लगने की रिस्क बढ़ जाती है। इनकी बैट्री को चार्ज करने के लिए हमेशा कूल डाउन होने का इंतज़ार करना चाहिए।