scriptTVS iQube और Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की जगह जमकर बिका ये स्कूटर, 200% से ज्यादा की हुई ग्रोथ | Ola Electric Scooter beat TVS iQube to Ather 450X in May 2023 | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

TVS iQube और Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की जगह जमकर बिका ये स्कूटर, 200% से ज्यादा की हुई ग्रोथ

 
Top Electric Scooter: यहां हम आपको टॉप 4 सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर की जानकारी दे रहे हैं। बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिट्स में एक बार फिर ola पहले पायदान पर रहा है।

Jun 19, 2023 / 10:17 am

Bani Kalra

1.jpg

Best Selling Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में अब तेजी देखने को मिल रही है। लगातार नए मॉडल एंट्री ले रहे हैं। बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट सामने आ गई है। ola से लेकर बजाज के बेस्ट सेलिंग मॉडल की डिटेल्स आपको यहां हम दे रहे हैं। अगर आप इन दिनों एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। यहां हम आपको टॉप 4 सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर की जानकारी दे रहे हैं। बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिट्स में एक बार फिर ola पहले पायदान पर रहा है।




ola_s1_air.jpg


Ola Electric Scooter:

पिछले महीने Ola ने 28,469 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की, जबकि बीत साल यह आंकड़ा 9,269 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। यानी इस बार कंपनी 19,200 यूनिट्स एक्स्ट्रा बेचने में सफल रही है। मई महीने में कंपनी का मार्केट शेयर 6.57 % का रहा है। इसकी YoY ग्रोथ 207% से ज्यादा की हुई है । भले ही ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे अधिक बिक रहा है लेकिन इसमें खराब क्वालिटी खूब देखने को मिल रही है, और आग लगे की घटनाओं के चलते इस पर भरोसा कर पाना अब थोड़ा मुश्किल है।

ola.jpg


TVS iQube:

दूसरे नंबर पर TVS iQube रहा है… पिछले महीने इसकी 17,913 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि बीते साल यह आंकड़ा सिर्फ 2,637 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। मई महीने में इसका मार्केट शेयर 4.13% का रहा है। यह एक एक भरोसेमंद स्कूटर है जिसमें कोई कमी देखने को नहीं मिली… लेकिन इसकी रेंज अभी भी कम है जोकि एक कमजोर पहलू है।


 

e_scooter_ather.jpg


Ather 450X:

हाई क्वालिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में Ather एक बड़ा नाम है, पिछले महीने कंपनी ने इस स्कूटर की 9,670 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,667 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, मई महीने में कंपनी का मार्केट शेयर 2.23% का रहा है। इस स्कूटर में अभी तक कोई ऐसी खामी देखने को नहीं मिली जिसकी वजह से आपको इस स्कूटर न खरीदा जाए .. यह एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है।


bajaj_chetak_electric_scooter.jpg

Bajaj Chetak:

बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को उतनी कामयाबी नहीं मिकी जितनी कंपनी को उम्मीद थी पिछले महीने कंपनी ने इस स्कूटर की की 2,544 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी का मार्केट शेयर 2.13% का रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का डिजाइन पुराने अंदाज में है, यह आज के दौर का स्कूटर नहीं लगता, वहीं कीमत ज्यादा होने के चलते भी लोग इससे जुड़ नहीं पाते।

यह भी पढ़ें

Hero Xtreme 160R 4V को सीधे टक्कर देती हैं ये बाइक्स



 

 

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / TVS iQube और Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की जगह जमकर बिका ये स्कूटर, 200% से ज्यादा की हुई ग्रोथ

ट्रेंडिंग वीडियो