scriptMaruti Brezza खरीदें या Tata Nexon पर करें विचार, जानें कौन सी एसयूवी किस मामले में है बेहतर? | Maruti Brezza VS Tata Nexon Price Features Mileage and Safety | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Maruti Brezza खरीदें या Tata Nexon पर करें विचार, जानें कौन सी एसयूवी किस मामले में है बेहतर?

Maruti Brezza VS Tata Nexon: मारुति सुजुकी ब्रेजा के प्राइस की बात करें तो, भारत में 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है। दूसरी तरफ, टाटा नेक्सन…

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 10:18 am

Rahul Yadav

Maruti Brezza VS Tata Nexon
Maruti Brezza vs Tata Nexon Comparison: इस नए साल 2025 में अगर आप भी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, और आपकी पसंद टाटा मोटर्स की नेक्सन या मारुति सुजकी की ब्रेजा है। ऐसे में कंफ्यूज हैं कि कौन सा ऑप्शन चुनना बेहतर ऑप्शन रहेगा? तो इस खबर में हम आपको इन दोनों कारों की तुलना करने वाले हैं जिससे आप सवयं तय कर पाएंगे किस ऑप्शन का चुनाव करना बेहतर रहेगा।
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा अपने दमदार माइलेज के लिए जानी जाती है, वहीं टाटा नेक्सन अपनी मजबूती और सेफ्टी फीचर्स के लिए पॉपुलर है। चलिए देखते हैं इन दोनों कारों का कंपेरिजन।

Maruti Brezza VS Tata Nexon Powertrain: पॉवरट्रेन और माइलेज के मामले में कौन आगे?

मारुति सुजुकी ब्रेजा के पॉवरट्रेन की बात करें तो, 1.5-लीटर पेट्रोल और CNG इंजन ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में बिक्री के लिए मौजूद है, जिसका आउटपुट क्रमशः 102 bhp/137 Nm और 8PS/121.5Nm है। वहीं अगर हम माइलेज की बात करें तो, ब्रेजा पेट्रोल वेरिएंट 1 लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर और इसका CNG वेरिएंट 26 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Tata Nexon के पॉवरट्रेन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ CNG इंजन का विकल्प ग्राहकों के लिए मौजूद है। अलग-अलग वेरिएंट्स के आधार पर टाटा नेक्सन 17 से 24 किलोमीटर/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें– नए साल में Skoda Kylaq को खरीदें या फिर Kia Syros को ले आएं घर; जानें कौन सी SUV आपके लिए रहेगी बेस्ट?

Maruti Brezza VS Tata Nexon Features: सेफ्टी और फीचर्स का हाल?

मारुति सुजुकी ब्रेजा के फीचर्स में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4- स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले जैसी सुविधाएं मिलती हैं। वहीं सेफ्टी के लिहाज से देखें तो, यह 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आती है।
टाटा नेक्सन की बात करें तो, इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड और हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, 9-स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, वॉयस-असिस्टेड और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ आती है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें भी 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाओं से लैस है।
यह भी पढ़ें–TVS iQube खरीदें या फिर New Bajaj Chetak पर करें विचार, 2 मिनट में समझें नए साल में आपके लिए कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा बेस्ट?

Maruti Brezza VS Tata Nexon: कितनी है दोनों कारों की कीमत?

मारुति सुजुकी ब्रेजा के प्राइस की बात करें तो, भारत में 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है। दूसरी तरफ, टाटा नेक्सन 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 15.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Maruti Brezza VS Tata Nexon: किस खरीदने में समझदारी?

दोनों कारें अपने सेगमेंट में बेस्ट SUV हैं। अगर आप सेफ्टी के लिहाज से जाना चाहें तो टाटा नेक्सन को चुन सकते हैं, इसे Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, इसलिए इसे सेफ कार में कंसीडर की जाती है। मारुति ब्रेजा के अपने अलग फायदे हैं, अगर आप बेहतर माइलेज के साथ जाना चाहें तो यह बेहतरीन ऑप्शन है।

Hindi News / Automobile / Maruti Brezza खरीदें या Tata Nexon पर करें विचार, जानें कौन सी एसयूवी किस मामले में है बेहतर?

ट्रेंडिंग वीडियो