डिजाइन होगा खास
इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि ओकिनावा भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं में से एक है। कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में बहुत सारे लो-स्पीड और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं, और आज इस लाइनअप का विस्तार ओखी 90 की लॉन्च से किया जाएगा। जो देखने में एक रेगुलर आईसीई स्कूटर की तरह दिखेगा। लेकिन इसमें एक एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एक एलईडी टेललैंप के साथ 16-इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील्स इसके लुक्स को बेहतर बनाएंगे।
रिमूवेबल लिथियम-आयन का मिल सकता है विकल्प
फिलहाल ओकिनावा ओखी 90 की रेंज और पॉवर पर कंपनी ने अधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसमें कंपनी 3.8kW इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग कर सकती है, जिसे रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा जाएगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर 150-180 किमी की राइडिंग रेंज ऑफर करेगा। वहीं बतौर फीचर्स इसमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की भी उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : 2022 Maruti Baleno Facelift का टॉप वैरिएंट खरीदें या किफायती बेस वर्जन ले आएं घर, मिनटों में ले अपने सभी सवालों के जवाब
कीमत पर क्या है अपडेट
Okinawa Okhi 90 ई-स्कूटर 80 किमी / घंटा की टॉप स्पीड तक सीमित होगा। वही कीमत पर बात करें तो अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है, कि मार्केट की डिमांड को देखते हुए इस स्कूटर की कीमत 1 लाख के आसपास तय की जाएगी।